पीएम किसान योजना 15वीं किस्त: 2000 की रूपये 15वीं किस्त इस दिन डाली जायेगी किसानों खातों में

पीएम किसान योजना 15वीं किस्त: 2000 की रूपये 15वीं किस्त इस दिन डाली जायेगी किसानों खातों में, PM kisan yojana, 15 किस्त कब आएगी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 6000 रूपये सालाना वाली योजना

पीएम किसान योजना 15वीं किस्त: 2000 की रूपये 15वीं किस्त इस दिन डाली जायेगी किसानों खातों में

पीएम किसान योजना 15वीं किस्त: प्यारे किसान भाईयों सरकार ने अभी तक किसानों के पीएम किसान योजना की 14 किस्त तक के रूपये आपके खातों में डाल दी हैं लेकिन अब आपको बडा ही बेसर्बी से 15वीं किस्त का भी इंतजार हाेगा तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आये हैं क्योंकि अब आपका इंतजार अब खत्म हो चुका हैं और जल्द ही आपको 2000 रूपये की 15वीं किस्त के रूप में दीवाली का उपहार मिलने वाला हैं।

पीएम किसान योजना 15वीं किस्त इस दिन आयेगी खाते में

पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों सालाना 6000 रूपये दिये जाते हैं जिसमें हर चार महिने के अन्तराल में 2000-2000 रूपये किस्तों के रूप में दिये जाते हैं। अभी तक इस स्कीम के तहत 14 किस्ते किसानों के खातों में डाली जा चुकी हैं। लेकिन अब आपको इसकी 15वीं किस्त का भी इंतजार होगा तो आपके लिए एक खुशखबरी क्योंकि 15 किस्त को लेकर अपडेट आ चुकी हैं और तारीख भी फिक्स हो चुकी हैं। 15 November 2023 को सुबह 11 बजे देश के किसानों के खातों में 2000 रूपये ट्रांसफर किये जायेगें।

झारखंड से डाले जायेगें 2000 रू की 15वीं किस्त

दरअसल देश के प्रधानमंत्री 14 व 15 नवम्बर को झारखंड दौरे पर रहेगें और यहां से ही देश को किसानों को दीवाली के उपहार के रूप में 2000-2000 रूपये किसानों के खातों में डाले जायेगें। देश के लगभग 8 करोड किसानों के खातों में यह किस्त डाली जायेगी जिसमें सरकार लगभग 18 हजार करोड एक साथ एक क्लिक में ट्रांसफर करेगें। अभी तक सभी किस्तों के रूपये कुल मिलाकर लगभग 2.62 लाख करोड रूपये किसानों को इस स्कीम के दिये जा चुके हैं।

Official Website – https://pmkisan.gov.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *