Compact SUV Car Buy: दोस्तों दीवाली आने वाली हैं और हम और आप सभी दीवाली पर कुछ ना कुछ खरीदने के बारे में सोचते हैं चाहे वो अमीर और गरीब हो सभी के कुछ न कुछ सपने होते हैं ऐसे में हर एक व्यक्ति का एक सपना भी होता हैं कि अपनी खुद की एक कार हो लेकिन यह सपना कुछ लोगों का पूरा नहीं हो पाता हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं हैं एक दिन यह सपना भी भगवान जरूर पूरा करेगा।
लेकिन कुछ लोग इस दीवाली पर अपने लिए कार खरीदने के बारे में सोच रहे होगें लेकिन वह परेशान हैं कि कौनसी SUV Car खरीदे तो दोस्तों आज हम आपके लिए लाये सबसे ज्यादा बिकने वाली 3 SUV Cars तो आर्टिकल को लॉस्ट तक पढ़ते रहिए।
पिछले महिने सबसे ज्यादा बिकने वाली 3 SUV Cars
दोस्तों अगर आप भी अपने और अपने परिवारों के लिए एक ढंग की SUV Car खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इन तीन कारों को जरूरत देखें और ले या ना ले वो आपकी मर्जी।
- Hundai Creata
- Kia Seltos
- Maruti Grand Vitara
(Compact SUV Car Buy) Hundai Creata
प्यारे दोस्तों हुंडई कम्पनी ने क्रेटा नाम की कार भी मार्केट में उतार रखी हैं जो कि ग्राहकों को बहुत ज्यादा पसन्द आ रही हैं। पिछले महिने इस कार की लगभग 13077 इकाइयों को बेचा गया था जिसकी वजह से यह कार बिक्री की सूची में अपना स्थान बना पाई। अक्टूबर 2022 में लगभग 11880 कारें बेची गई थी लेकिन इस साल इसमें बढ़ोत्तरी देखी गई हैं तो आप इस कार को भी एक बार देख सकते हों और इसकी टेस्ट ड्राइव ले सकते हों।
Kia Seltos
पिछले महिने SUV कारों की बिक्री नम्बर दो पर अपना स्थान Kia Seltos ने बनाया हैं। किआ सेल्टॉस की SUV Cars की बिक्री इस समय बढती जा रही हैं और लगभग 12362 कारों को Kia Company ने बेच दिया हैं जो अक्टूबर 2022 में केवल लगभग 9777 कारें ही थी। तो दिन पर दिन Kia Seltos कार की बिक्री भी बढ़ती जा रही हैं तो आप इस कार को भी देख सकते हों।
Maruti Grand Vitara
वैसे तो मारूति की अपनी सभी कारों की माइलेज के लिए जानी जाती हैं और सबसे ज्यादा बिकने वाली भी मारूति की कारे ही होती हैं लेकिन जब बात आये SUV Cars की तो हम सोच में पढ़ जाते हैं। मारूति ने SUV Cars को टक्कर देने के लिए Grand Vitara निकाली हुई हैं और यह सस्ती भी आती हैं और कारों के मुकाबले।
Grand Vitara की सालाना मांग लगभग बढ़ती जा रही हैं और यह बढ़कर 10834 हो गई जो कि पिछले साल अक्टूबर 2022 में केवल लगभग 8032 कारें ही बेची गई थी। लेकिन इस साल इस कार की मांग भी बढ़ गई हैं तो अगर आप भी अपने और अपने परिवार के लिए एक Compact SUV Car Buy करने की सोच रहे है तो आप इस कार को भी अपनी सूची में रख सकते हों।
- Diwali Par Release Hone Wali Movie: दीवाली पर रिलीज होने वाली 6 फिल्में जिनका निकला था दीवाला
- Nathuniya Primeplay Web Series Cast Name, Story, Release Date All Episodes in Hindi
- Angoori ULLU Web Series Cast Name, Story, Release Date in Hindi
- Tiger 3 Movie Booking: रिलीज से पहले कर डाली ताबडतोड़ कमाई, होने लगी नोटो की बरसात