About Us

मेरा नाम विक्रम हैं। पूरा नाम विक्रम मीणा (Vikram Meena) हैं। मैं राजस्‍थान राज्‍य के अलवर जिले से हूॅ। मैं पिछले 15 सालों से Computer में जाबवर्क का काम करता हूॅ और पिछले 7 सालों से यानि 2013 से लगातार ईमित्र (Common Service Centre) चला रहा हॅू। सरकारी योजनाओं की जानकारी मुझे ईमित्र चलाते-चलाते मिल गई क्‍योंकि मैं मेरी शॉप पर भी यही काम करता हॅू। शॉप पर जब मैं फ्री रहता था तो मैं Youtube पर कुछ ना कुछ सीखता रहता था। सीखते-सीखते मैंने Youtube पर अपना खुद का चैनल बना लिया जिसका नाम VK Hindi World हैं। Youtube चैनल मैंने Aug 2017 को बनाया था। आज मेरे चैनल पर लगभग 7 लाख से ज्यादा Subscribers हैं।

उसके बाद मैंने Sep 2019 को VK Hindi World Blog शुरू किया। यहां भी मैं आपको सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देता हॅू। इसके अलावा मेरी और यहां पर भी सरकारी योजाओं से सम्‍बन्धित ही काम होता हैं लेकिन उस पर मैं काम नहीं करता उस मेरी सहयोगी एक लड़की काम करती हैं। अब फिर से मैंने अक्टूबर 2023 एक नया ब्लॉग शुरू किया हैं जिसका नाम हैं VKhindinews.com. इस ब्लाॅग पर आपको न्यूज सम्बन्धित आर्टिकल पढ़ने के लिए मिलेगें जिसमें आपको एजुकेशन, मनोरंजन, टेक्नोलोजी, बिजनेस, ट्रेडिंग खबर आदि पढ़ने के लिए मिलेगें।

Table of Contents

Education

अब दोस्‍तों मेरी पढाई की बात करें तो पढ़ाई कुछ ज्‍यादा नहीं हैं। मैं शुरू से ही पढाई में कमजोर था। जैसे तैसे करके मैंने (B.A.) Graduation कम्‍पलीट किया। ग्रेजुऐशन के साथ ही मैंने ITI (Fitter Trade) भी की हुई हैं। Computer की मुझे ठीक-ठाक जानकारी हैं। इसके साथ ही मेरी टाइपिंग भी अच्‍छी हैं और मुझे हिन्‍दी व इंग्लिश दोनों ही टाइपिंग आती हैं।

Hobbies

दोस्‍तों मेरी होबिज की बात करें तो मुझे सिर्फ कम्‍प्‍यूटर चलाना ही सबसे अच्‍छा लगता हैं। मैं हमेशा खाली समय में कम्‍प्‍यूटर ही चलाता हूॅ और कुछ नया सीखने की कोशिश करता रहता हॅू।

Email: vkmaa090@gmail.com