Tiger 3 First Day First Show: दोस्तों जैसा कि दीवाली के दिन सलमान भाई की नई मूवी Tiger 3 मूवी देश और विदेश के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन वही फैन्स के लिए यह भी जानना जरूरी हैं कि टाइगर 3 मूवी कैसा परफॉम कर रही हैं तो प्यारे दोस्तों आप सभी को बता दिया जाये कि सल्लू भाई की नई मूवी टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं और ऑंकडो की माने तो यह मूवी रिकॉर्ड बना सकती हैं।
Tiger 3 First Day First Show
इससे पहले सलमान खान ने टाइगर के नाम पर कई मूवी बनाई हैं जिनमे से एक था टाइगर पहली फिल्म हैं दूसरी फिल्म टाइगर अभी जिंदा हैं और अब साल 2023 में सलमान खान की नई मूवी टाइगर 3 बडे पर्दे पर रिलीज हो चुकी हैं। आपको इस मूवी के नाम से ही पता लग पा रहा होगा कि Tiger 3. यानि 3 का मतलब हैं टाइगर की तीसरी मूवी।
पहले दिन का शो देखकर सलमान खान के फैन्स टाइगर के और भी करीब आ चुके हैं क्योंकि मूवी ही ऐसी बनाई हैं जो पर्दे को फाडने के लिए तैयार हैं और जिन भी फैन्स ने इस मूवी का पहला शो देखा था वो सभी सलमान खान की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
Box Office Collection
सलमान की नई मूवी टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग ही करोडो के पार हो चुकी थी जिसमें टाइगर 3 मूवी की पहले दिन की कमाई ही लगभग 50 करोड के आस पास पहुंच चुकी हैं और आगे भी यह मूवी नये नये रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो सकती हैं।
- Tiger Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन छोडा सभी फिल्माें को पीछे की ताबडतोड कमाई तोडे सारे रिकॉर्ड
- Diwali Par Release Hone Wali Movie: दीवाली पर रिलीज होने वाली 6 फिल्में जिनका निकला था दीवाला
- Highest Grossing Movies in India: 2010 से 2017 में इन फिल्मों की थी सबसे ज्यादा कमाई