Tata Curvv Launch Date and Price: आ रही हैं टाटा की नई कार अब बजेगी सबकी बैंड, जाने आपके बजट में हैं या नहीं

Tata Curvv Launch Date and Price: भारतीय कम्पनी टाटा मोटर्स को तो सभी लोग अच्छी तरह से जानते हैं। टाटा अपनी मजबूती और दमदार कारों के लिए मानी जाती हैं चाहे वो हैचपैक कार हो या फिर एसयूवी। अगर आप भी टाटा की नई SUV Car Tata Curvv का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब खत्म हो चुका हैं क्योकि TATA Curvv की टेस्टिंग समाप्त हो चुकी हैं और अब जल्द ही मार्केट में लाने की तैयारी हैं।

Tata Curvv Launch Date and Price: आ रही हैं टाटा की नई कार अब बजेगी सबकी बैंड, जाने आपके बजट में हैं या नहीं

Tata Curvv Launch Date and Price in India Hindi

TATA Motors अपनी अपकमिंग कार TATA Curvv SUV की लॉन्चिंग की तैयारी में लगा हुआ हैं जिसकी टेस्टिंग लगभग पूरी हो चुकी हैं अब आपको यह कार जल्द ही सड़कों पर दौडती हुई दिखाई देगी। अगर आप भी एक SUV Car लेने का प्लान बना रहे हैं और आपको एक मजबूत कार चाहिए या फिर Tata का भरोसा चाहिए तो आपको इस कार को भी अपने पोर्टफोलियों में रखना चाहिए। तो चलिए अब इसकी प्राइस के बारे में भी जान लिया जाये और यह कब तक मार्केट में आ जायेगी।

  • TATA Curvv 2024 के पहले क्वाटर में यानि March से लेकर April के आस पास लॉन्च हो सकती हैं।
  • Tata Curvv की प्राइस के बारे में बात करें तो इस कार प्राइस आपको लगभग 10.50 लाख रूपये से शुरू हो सकती हैं जो कि एक्स शोरूम प्राइस हैं।

Join Telegram

Tata Curvv के बारे में अन्य जानकारी

अगर आप भी टाटा कर्व कार को लेना चाहते हैं तो आपको इसकी खूबियों के बारे में जानना चाहिए।

  • Tata Curvv फयूचरिस्टिक लुक के साथ मार्केट में एन्ट्री करेगी।
  • इस कार के फ्रंट बोनट के उपर आपको LED स्ट्रिप भी देखने के लिए मिलेगी।
  • इस कार के साथ डिजायनदार अलॉय व्हील भी देखने के लिए मिलेगें।
  • इसके अलावा इस कार के साथ आपको स्लाेपिंग रूफलाइन देखने के लिए मिलने वाले हैं।
  • Tata Curvv Petrol Variant के इंजन में आपको 1.5 लीटर का टर्बो इंजन दिया जा रहा हैं जो 125 HP पावर के साथ 225NM का टॉर्क देगा।
  • Tata Curvv Diesel Variant में Nexon वाला ही 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजर मिलेगा जो कि 115 HP की पास के साथ 260 NM का टॉक देगा।
  • इसके अलावा Tata Curvv Electric Model में भी उपलब्ध करवाई जायेगी।

Tata Curvv Key Specs

  • 1198 CC Engin
  • Transmission Manual
  • Fuel petrol and Diesel

टाटा कर्व कार के अन्य फीचर

  • इस कार में आपको 5 सीटर कैपसिटी दी जायेगी।
  • इसके अलावा आपको इस कार में 10.25 इंच की टर्च स्क्रीन इन्फोमेन्ट डिस्प्ले दी जायेगी।
  • अन्य फीचर Touch Enabled Climate Control panel, Cruise Control, Push Button Start/Stop.
  • सेफटी फीचर में 6 एयर बैग, कार के आगे और पीछे पार्किंग सेन्सर, 360 डिग्री कैमरा भी देखने के लिए मिलेगा।

टाटा कर्व अगले साल यानि 2024 के अप्रैल में लान्च हो सकती हैं अगर आप टाटा nexon के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस कार को भी देख सकते हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *