Jee Advanced Entrance Exam Date 2024: जेई एडवान्स एडवान्स एन्ट्रेस एग्जाम तारीख फिक्स

Jee Advanced Entrance Exam Date 2024: जेई एडवान्स एडवान्स एन्ट्रेस एग्जाम तारीख फिक्स हो चुकी हैं अगर आप भी साल 2024 के लिए जेई के एग्जाम देना चाहते हैं तो आपको अभी से ही इसके लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि IIT मद्रास Jee Advanced का एग्जाम की तारीखे घोषित कर दी हैं, कब आपको ऑनलाइन अप्लाई करना हैं, लॉस्ट डेट क्या हैं, रिजल्ट कब आयेगा और क्या सिलेबस हैं सबकुछ जारी कर दिया हैं।

Jee Advanced Entrance Exam Date 2024

जेई एडवान्स के ऑनलाइन एडमिशन की तारीखे सामने आ चुकी हैं। Jee Advanced Entrance Exam Date 2024, 21 अप्रैल 2024 से शुरू हो रही हैं और लॉस्ट डेट 6 मई हैं। इसके बाद एडमिट कार्ड आप 17 मई से डाउनलोड कर पाओगें। 26 मई 2024 को सभी एग्जाम होगें यह एग्जाम ऑनलाइन ही यानि कम्प्यूटर बेस एग्जाम लिये जायेगें।

Jee Advanced Entrance Exam Date 2024: जेई एडवान्स एडवान्स एन्ट्रेस एग्जाम तारीख फिक्स
Jee Advanced Entrance Exam Date 2024: जेई एडवान्स एडवान्स एन्ट्रेस एग्जाम तारीख फिक्स

Jee Advanced Entrance Exam Important Date

Jee (Main) 2024 Online Registration for Jee Advanced 2024Sunday, 21 April 2024 to 30 April 2024
Jee Advanced Last Date of payment of registered candidatesMonday, 6 May 2024
Admit Card Available for downloading Friday, 17 May 2024 to 26 May 2024
Choosing of Scribe by PWD Candidates/Candidates with less than 40% Disability and having difficulty in writingSaturday, 25 May 2024
Jee Advanced 2024 Examination DateSunday, 26 May 2024
Paper 1 – 9:00 to 12:00
Paper 2 – 14:30 to 17:30
Declaration of results of AAT 2024Saturday, 15 June 2024

Jee Advanced Documents

अगर आप भी जेई के लिए आवेदन कर रहे हे तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का भी होना जरूरी हैं।

  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • स्कूल का आईडी कार्ड।
  • 10th Marksheet
  • 12th Marksheet (मार्कशीट अगर ना आई हो तो आपको रोल नम्बर चाहिए होगें)

How to Apply Online Jee Advanced Entrance Exam

प्यारे दोस्तों अगर आप भी जेई की तैयारी कर रहे हैं तो इसे खुद से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाओगें या फिर आप अपने नजदीकी सायबर कैफे पर भी जाकर ऑनलाइन कर पाओगें। Jee Advanced Online Registration करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना हैं। अभी ऑनलाइन फार्म चालू नहीं हुये हैं जब भी चालू होगें तो आप इस तरीके से आवेदन कर पाओगें।

  • सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना हैं।
  • उसके बाद आपको लॉगिन आईडी पासवर्ड से लॉगिन करना हैं।
  • फिर एक-एक सभी जानकारियां डालनी हैं जैसे नाम, पिता का नाम आदि।
  • उसके बाद आपको फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • लॉस्ट में जब सभी जानकारियां सही से भर ले तो उसके बाद आपको ऑनलाइन Fees जमा करनी हैं।

तो प्यारे दोस्तों इस प्रकार आप जेई एडवान्सड का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हों। ज्यादा जानकारी के सम्बन्धित विभाग की ऑफिशियल साइट पर जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *