Top Richest Actor in the World 2023: दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता, चौथे नम्बर का नाम सुनकर आपके होश उड जायेगें। दोस्तों आजतक आपने टाटा, बिरला और अम्बानी का नाम सुना कि यह दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में एक हैं लेकिन वहीं सवाल आता हैं कि जो फिल्मी जगत के अभिनेता (Actor) हैं क्या वो भी इस लिस्ट में आ सकते हैं जी हां, तो आज आपके लिए हम लेकर दुनिया के पांच सबसे अमीर एक्टर जिन्होंने इतिहास रच दिया हैं। सबसे बड़ी बात यह हैं कि इसमें हमारा भारत देश भी शामिल हैं।
Top Richest Actor in the World 2023
दुनिया के वैसे तो बहुत से एक्टर हैं जिन्होंने यह खिताब अपने नाम किया हैं लेकिन आज हम आपको सबसे ज्यादा अमीर एक्टर जो टॉप 5 में अपनी जगह बना पायें उनकी सूची लेकर आये हैं और इनकी सम्पत्ति के बारे में थोड़ा बहुत जानेगें। यह ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने फिल्मी जगत में सबसे ज्यादा कमाई करके अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया हैं।
World of Statistics के Twitter अकाउंट पर अभी हाल ही में एक लिस्ट जारी की गई हैं जिसमें दुनिया के सबसे अमीर एक्टर (Top Richest Actor in the World) के बारे में बताया गया हैं और यह सूची समय के साथ-साथ बदलती भी रहती हैं।
Top Richest Actor in the World List
- टायलर पेरी (Tyler Perry)
- जेरी सीनफेल्ड (Jerry Seinfeld)
- डवेन जॉनसन (Dwayne Johnson)
- शाहरूख खान (Shah Rukh Khan)
- टॉम क्रूज (Tom Cruise)
टायलर पेरी (Tyler Perry)
Tyler Perry का नाम पहले बॉलीवुड के शाहरूख खान के बाद आता था लेकिन अभी हाल ही में जारी किये गये ऑंकडो के हिसाब से अब टायलर पेरी दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची (Top Richest Actor in the World) में सबसे उपर हैं। हॉलीवुड के सुपर स्टार टायलर पेरी की उम्र लगभग 53 साल हैं और अमेरिकन स्टार हैं। टायलर पेरी एक्टिंग के साथ-साथ गाने भी लिखने का शौक रखते हैं और यह फिल्ममेंकिंग के लिए भी फेमस हैं। आज के समय में Tyler Perry की Net Worth लगभग 8200 करोड रूपये से भी ज्यादा हैं। डॉलर में बात करें तो लगभग $1 Billion के आस-पास हैं।
जेरी सीनफेल्ड (Jerry Seinfeld)
जेरी सीनफेल्ड की उम्र लगभग 68 साल हैं और यह अभी भी काम कर रहे हैं। इन्होंने अभी हाल ही में OTT Platform Netflix के साथ मिलकर लगभग 100 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रेक्ट भी साइन किया हैं। Jerry Seinfeld एक अमेरिकन एक्टर हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की सूची (Top Richest Actor in the World) में दूसरे नम्बर अपना दर्ज किया हैं। इनके पास दो प्राइवेट जेटस भी हैं और इनकी सम्पत्ति के बारे में बात करे तो लगभग 8170 करोड़ रूपये के मालिक हैं और डॉलर की बात करें तो $1 Billion के मालिक हैं।
डवेन जॉनसन (Dwayne Johnson)
Dwayne Johnson की उम्र लगभग 50 साल के आस पास हैं। डवेन फिल्मी जगत के बडे चेहरों में एक हैं और खास बात यह हैं कि यह WWE के फाइटर भी रह चुके हैं। डवेन जॉनसन को द रॉक (The Rock) के नाम से भी जाना जाता हैं। 2023 में इनकी सम्पत्ति की बात करें तो यह $800 Million के मालिक हैं और दुनियाभर के अमीर एक्टरर्स की सूची में इन्होंने तीसरे नम्बर पर अपनी जगह बनाई हैं।
शाहरूख खान (Shah Rukh Khan)
अब बात आती हैं हमारे बॉलीवुड के किंग खान के बारे में इनको ऐसा ही कोई होगा जो इन्हें नहीं जानता होगा। खूबसूरत लड़कियों के दिल पर राज करने वाले बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले सुपर स्टार शाहरूखा खान हैं। इतना ही नहीं इन्होंने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की सूची में भी अपनी जगह बनाई हैं और चौथे नम्बर पर यह कायम हैं। 2023 में भी शाहरूख ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया हैं जिनकी जवान मूवी ने तो सभी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं।
2023 में इनकी कुल कमाई (Shah Rukh Khan Net Worth Income) की बात करें तो $770 Million हैं और यह अकेल ही ऐसे जिन्होंने टॉप 5 की सूची में बॉलीवुड का नाम रोशन किया हैं।
टॉम क्रूज (Tom Cruise)
टॉम क्रूज की उम्र लगभग 60 साल के आस पास हैं और यह दुनिया के सबसे पॉपूलर एक्टर्स में एक हैं। हॉलीवुड का नाम सुनते ही एक नाम ही जबान पर आता हैं वो हैं Tom Cruise इन्होंने हॉलीवुड को नई ऊचाइयां दी हैं और बच्चा बच्चा टॉम को जानता हैं। टॉम क्रूज लगभग 5 हजार करोड रूपये के मालिक हैं और 2023 में Tom Cruise Net Worth income की बात करें तो $620 Million हैं।
- Miss Universe Kaise Bane : मिस यूनिवर्स कैसे बने जानिये पूरी जानकारी
- Bollywood Movie in Pakistan: पाकिस्तान में भी हिट रही यह 7 फिल्में जिन्हें पाकिस्तानियों द्वारा खूब देखा गया
- Highest Grossing Movies in India: 2010 से 2017 में इन फिल्मों की थी सबसे ज्यादा कमाई