Instagram Update: प्यारे दोस्तों जैसा कि आपको पता हैं कि आज का युग टेक्नोलॉजी का युग हैं और आजकल हर कोई इस जमाने में अपने आप को सबसे अलग साबित करने में लगा हुआ हैं अब चाहे वो कोई कम्पनी हो या फिर सोशल मीडिया हों। ऐसे में अब Instagram अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट लाने जा रहा हैं जिसमें अब इस्टांग्राम के नये और पुराने यूजर्स अलग तरीके से फोटो और रील बना पायेगें।
Instagram Update
इंस्टाग्राम आज के दिन सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाये हुये हैं जिसमें आप रील और पोस्ट कर सकते हों। इंस्टाग्राम अपने यूजर्स की सुविधा के लिए समय – समय पर नये-नये अपडेट लाता रहता हैं ऐसे में ही अब Instagram अपने सभी यूजर्स के लिए एक नया ऑप्शन लाने जा रहा हैं जिसकी जानकारी इंस्टाग्राम हेड मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर वीडियों शेयर करके दी।
इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने कहा कि अब हम आकपे लिए फोटोज को रील्स और स्टोरीज में इस्तेमाल करने के लि कस्टम स्टिकर में बदलने के एक तरीके की टेस्टिंग कर रहे हैं जिसमें आप अपने कैमरा रोल में फोटोज से या इंस्टाग्राम पर देखाी जाने वाली इमेज से स्टिकर बना पाओगें।
कैसे काम करेगा यह टूल
इंस्टाग्राम का यह नया फीचर सबसे पहले एनगैजेट द्वारा स्पॉट किया गया था। आपकी फोन की गैलेरी में जो फोटो आपने खीचें हुये हैं उसमें नया टूल फोटो के सब्जेक्ट को सलेक्ट करेगा और बैकग्राउंड को हटा देगा और एक फ्री फलोटिंग स्टिकर बनाएगा जिसे आप अन्य किसी कंटेंट पर रख सकते हों लेकिन अभी इसकी टेस्टिंग चल रही हैं।
कौनसे यूजर्स को मिलेगा यह फीचर
Instagram का यह नया फीचर्स जो आने वाला हैं यह सभी यूजर्स के लिए होगा लेकिन अभी इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा हैं केवल सलेक्टेट यूजर्स के लिए यह ऑप्शन दिया गया हैं लेकिन हो सकता हैं कि बाद में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए आ जायें।
Tiger 3 Movie Booking: रिलीज से पहले कर डाली ताबडतोड़ कमाई, होने लगी नोटो की बरसात