Jio Airfiber Price in India Per Month in Hindi: हमारे देश में जिओ ने एक अलग ही क्रांति ला दी हैं जी हां दोस्तों जिओ के आने पहले हमें इंटरनेट की जानकारी भी नहीं थी क्योंकि यह आम आदमी तक पहुंच ही नहीं पाया क्योंकि इंटरनेट के प्लान ही आसमान छू रहे थे लेकिन जब से जिओ ने भारत में लॉन्च हुआ हैं आम, गॉंव में भी लोगों को इसके बारे में जानकारी हो गई और अब सभी लोग सस्ते में हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले पा रहे हैं केवल जिओ के कारण ही।
ऐसे में जिओ ने सबसे पहले 4G इंटरनेट देश में लॉन्च किया था उसके बाद JIO Fiber लॉन्च किया था फिर 5G लेकिन जिओ आपके लिए लेकर आया हैं अपनी नई सर्विस Jio Air Fiber. तो प्यारे दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जानेगें कि Jio Airfiber Price/Plans आपको कितने रूपये के पड़ेगें और इसके साथ आपको क्या-क्या और साथ मिलेगा।
Jio Air Fiber Benefits
बड़े-बड़े शहरों में तो इंटरनेट चलाने के बहुत से ऑप्शन उपलब्ध हैं लेकिन शहरों में बहुत से घर ऐसे हैं जिन तक इंटरनेट की फाइबर नहीं पहुंच पाती हैं और गॉंवों में भी बहुत से ऐसे इलाके हैं जहां आज तक इंटरनेट की केबल नहीं पहुंच पाई हैं ऐसे में जिओ ने इस सभी को ध्यान में रखते हुये Jio Air Fiber को लॉनच कर दिया हैं अब सभी जगह बिल्कुल आसानी से इंटरनेट की सर्विस को पहुंचाया जा सकेगा।
Jio Air Fiber में किसी भी प्रकार का कोई वायर/केबल नहीं होती हैं। जब आप जिओ एयर फाइबर को कनेक्शन लेते हैं तो उसके बाद आपके घर की छत पर एक बॉक्स लगाया जाता हैं उसमें से एक वायर आपके घर के अन्दर लाई जाती हैं और फिर अन्दर एक सेट अप बॉक्स के जैसा डिब्बा लगा दिया जाता हैं। बस यह दो प्रकार के कनेक्शन ही किये जाते हैं उसके बाद आप हाईस्पीड इंटरनेट का मजा ले पाते हो।
जिओ एयर फाइबर में खम्बे से किसी भी प्रकार का वायर नहीं लगाया जाता हैं अब आपके गॉंव में या शहर में फाइबर हो या नहीं जिओ एयर फाइबर का आप कनेक्शन ले सकते हो और फिर आप इंटरनेट चला सकते हों। तो चलिए अब Jio Airfiber Price की बात भी कर ली जायें कि आपको कितने पैसे देने होगें।
Jio Airfiber Price in India Per Month in Hindi
599 रूपये + GST यह प्लान 6 महिने और 12 महिने का हैं | 899 रूपये + GST यह प्लान 6 महिने और 12 महिने का हैं | 1199 रूपये + GST यह प्लान 12 महिने का हैं क्योंकि इस प्लान के साथ Amazon Prime Video का Subscription भी आपको साथ में मिल रहा हैं |
---|---|---|
1000 GB @ 30 Mbps Speed | 1000 GB @ 100 Mbps Speed | 1000 GB @ 100 Mbps Speed |
Plan Validity 30 Days | Plan Validity 30 Days | Plan Validity 30 Days |
Speed up to 30 Mbps | Speed up to 100 Mbps | Speed up to 100 Mbps |
Data 1000GB per month 1000GB समाप्त होने के बाद 64Kbps Unlimited Data | Data 1000GB per month 1000GB समाप्त होने के बाद 64Kbps Unlimited Data | Data 1000GB per month 1000GB समाप्त होने के बाद 64Kbps Unlimited Data |
550+ TV Channels | 550+ TV Channels | 550+ TV Channels |
With OTT Subscription JioCinema, Sony Liv, Disney+ Hotstar, Lionsgate Play, Zee5, Discovery+, Hoichoi, Sun NXT, ShemarooMe, DocuBay, Alt Balaji, Eros Now, Epic On | With OTT Subscription JioCinema, Sony Liv, Disney+ Hotstar, Lionsgate Play, Zee5, Discovery+, Hoichoi, Sun NXT, ShemarooMe, DocuBay, Alt Balaji, Eros Now, Epic On | With OTT Subscription Netflix Basic, Amazon Prime, JioCinema, Sony Liv, Disney+ Hotstar, Lionsgate Play, Zee5, Discovery+, Hoichoi, Sun NXT, ShemarooMe, DocuBay, Alt Balaji, Eros Now, Epic On |
- Electric Vehicle Subsidy in Bihar – सरकार दे रही हैं 1.25 लाख रूपये सब्सिडी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर
- Animal Movie Ott Release Date: एनिमल मूवी इस दिन रिलीज हो रही हैं
- 32 inch Smart TV Under 15000 – 15 हजार रू से कम में खरीदे
- Royal Enfield Shotgun 650: रायल एनफील्ड की सबसे मंहगी बाइक, केवल 25 लोगों को ही मिलेगी
- Upcoming Tata EV Cars 2024: आ रही हैं टाटा मोटर्स की 5 इलेक्ट्रिक कारे मार्केट में धूम मचाने