Yes Bank Share Price: प्यारे दोस्तों अगर आप भी शेयर मार्केट में शेयर खरीदने में दिलचस्पी रखते है तो या फिर आप एक सस्ता शेयर खरीदने के बारे में सेाच रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं एक ऐसा शेयर जो पहले बहुत मंहगा था लेकिन अब इसकी रेट पिछले पाच सालों के मुकाबले बहुत ही कम हैं और अभी हाल ही में इस शेयर में काफी ज्यादा उछाल देखने के लिए मिला हैं हम बात कर रहे हैं यस बैंक के शेयर के बारे में।
Yes Bank Share Price
यस बैंक के शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में लगभग 15 फीसदी तक का रिर्टन दिया हैं और हो सकता हैं कि आगे भी यह लगडा रिर्टन देने में कामयाब हो सके और पिछले दो सप्ताह में यस बैंक के शेयर लगभग 22 फीसदी तक की ग्रोथ दर्ज की गई हैं। यस बैंक के शेयर ने मार्केट कैप में लगभग 55762 करोड को पार कर लिया हैं और Top 100 में अपनी जगह बना चुका हैं।
Yes Bank Share Price Live Rate 15 Nov 2023 को दोपहर 12 बजे के आसपास 20.20 रूपये हैं। Know Live Rate Click Here
दीवाली पर तोडा रिकॉर्ड
शेयर बाजार के जानकारों की माने तो यस बैंक के शेयर ने फिर से 19 रूपये का ऑंकडा पार कर लिया हैं और इसमें हो सकता हैं कि इसमें आगे और भी तेजी देखने के लिए मिले। एक्सपर्ट की माने तो यस बैंक के शेयर आगे अगर 22 रूपये का ऑंकडा टच करता हैं तो फिर यह 25 रूपये को भी छू सकता हैं।
अब आगे क्या करें
प्यारे दोस्ताें अगर आपके पास यस बैंक के शेयर नहीं हैं या फिर आप इसे अभी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस शेयर को भी अपने पोर्टफोलियों में रख सकते हों ज्यादा नहीं तो थोडा बहुत इन्वेस्टमेंट करके रख सकते हों और अगर आपके पहले से ही यस बैंक के शेयर हैं या फिर आपने महंगे भाव में इस शेयर को खरीदा था तो अभी आप उन्हें सेल नहीं करें बल्कि नुकसान की भरपाई कर सकते हों। ज्यादा भाव में खरीदा हुआ शेयर हमें पता हैं कि दिल पर चोट देता हैं लेकिन सब्र बनाये रखे और इंतजार करें।
अगला टॉरगेट क्या हैं?
एक्सपर्ट की राय माने तो यस बैंक का शेयर अगर 25 रूपये को छू जाता हैं इसका अगला टारगेट होगा 40 रूपये। एक्सपर्ट के अनुसान इस शेयर का मजबूत सपोर्ट तो 16 से 17-18 रूपये हैं और अगर यह 20 रू पर आता हैं तो इसे सघर्ष करना पड सकता हैं और अगर 25 रू को छू जाता हैं तो इसमें तेजी देखने के लिए मिल सकती हैं।
- Tiger 3 Box Office Collection Day 3: लगतार तीसरे दिन भी टाइगर की दहाड चालू हैं
- Jadui Ittar Woow Channel Web Series Cast Name, Story, Release Date in Hindi
- Daan Web Series (Primeplay) Cast Name, Story, Release Date in Hindi
- पीएम किसान योजना 15वीं किस्त: 2000 की रूपये 15वीं किस्त इस दिन डाली जायेगी किसानों खातों में