ऊर्फी जावेद ने मक्खियों से बनाई ऐसी ड्रेस, देखने वालों को आई घिन और बोले तभ घर में एक भी मक्खी नहीं दिख रही

Urfi Javed Makkhi Dress: ऊर्फी जावेद अपने ड्रेसअप के लिए फेमस इन्होनें प्लास्टिक से लेकर घास तक नहीं छोडा सभी की बना डाली ड्रेस लेकिन अभी हाल ही ऊर्फी ने एक ऐसा ड्रेस बनाया हैं जिसमें उन्होनें मक्खियों को भी नहीं छोडा। जी हां दोस्तों ऊर्फी जावेद ने अभी हाल ही में एक नई ड्रेस बना डाली हैं जिसमें उन्होनें मक्खियों की ड्रेस बनाई हैं।

ऊर्फी जावेद ने मक्खियों से बनाई ऐसी ड्रेस, देखने वालों को आई घिन और बोले तभ घर में एक भी मक्खी नहीं दिख रही Urfi Javed Makkhi Dress
Urfi Javed Makkhi Dress

Urfi Javed Makkhi Dress

ऊर्फी जावेद ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियों शेयर की है जिसमें उन्होनें अपने लिए एक नई ड्रेस तैयार कर ली हैं जिसमें Urfi Javed ने मक्खियों की ड्रेस बना डाली हैं। ऊर्फी की यह नई ड्रेस सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। ऊर्फी ने वीडियों के साथ प्रोफाइल में लिखा अच्छा हुआ ससुराल सिमर का वाली सिमर के समय मैं नहीं थी, बच गई सिमर। “Made thise House Flies with the help of one and only”

Urfi Javed Makkhi Dress वाले वीडियों पर अभी तक लगभग 77 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं और लोग भर भरके कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा तभी मैं सोचू की घर की सारी मक्खियां कहां हैं, एक यूजर ने तो यह भी कह दिया कि ये मक्खियां हमने भेजी थी और एक ने कहा कि आज हमारे घर एक भी मक्खी नहीं हैं।

ऊर्फी जावेद के सोशल मीडिया अकाउंट पर ढेरो कमेंट आती हैं कोई इन्हें भला बुरा बोलता हैं तो कोई इनकी तारीफ करता हैं लेकिन ऊर्फी अपने ड्रेस अप के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *