Tiger 3 Box Office Collection Day 3: लगतार तीसरे दिन भी टाइगर की दहाड चालू हैं, टाइगर ने अपने दिन यानि ओपनिंग डे पर ही लगभग 44.5 करोड रूपये कमा लिये थे और बडी बात यह हैं कि उस दिन दीवाली थी इसलिए यह ऑंकडा कम हैं नहीं तो यह ऑंकडा 50 करोड के पार चला जाता हैं। अगर आप भी टाइगर यानि सलमान खान के फैन्स हैं तो आपको भी यह मूवी जरूर देखनी चाहिए।
Tiger 3 Box Office Collection Day 3
टाइगर 3 मूवी ने अपने पहले दिन ओपनिंग पर ही 44.5 करोड रूपये बॉक्स ऑफिस पर कमा लिये थे वहीं दूसरे दिन भी टाइगर ने 59 करोड़ रूपये की ताबडतोड कमाई कर डाली हैं टाइगर का दूसरा दिन सोमवार का था और अभी तो पूरा सप्ताह पडा। महज टाइगर 3 मूवी ने दो ही दिनों में अपने पहले 100 करोड रूपये का ऑंकडा पार कर लिया हैं और आगे भी यह मूवी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि टाइगर ने अपने तीसरे दिन कितने करोड रूपये कमा लिये हैं।
- Tiger 3 Box Office Collection Day 1 – 44.50 Cr.
- Tiger 3 Box Office Collection Day 2 – 5925 Cr.
- Tiger 3 Box Office Collection Day 3 – 42.50 Cr
टाइगर 3 मूवी ने अभी देश के अन्दर तीनों दिन मिलाकर लगभग 146 करोड रूपये का ऑंकडा पार कर लिया हैं।
कैटरीना का जलवा चल गया
दोस्तों जैसा कि आपको पता हैं सलमान और कैटरीना कैफ की कई दिनों से मूवी सिनेमाघरों में नहीं आ रही थी लेकिन लम्बे समय के बाद सलमान और कैटरीना एक साथ बडे पर्दे पर दिखाई दिये और यह जोडी पहले से ही लोगों को बहुत ज्यादा पसन्द आती रही हैं। इससे पहले टाइगर नाम दो फिल्में भी दोनों मिलकर बना चुके हैं और अब फिर टाइगर 3 में दोनों सुपरस्टार ने कमबैक किया हैं और धमाकेदार ओपनिंग के साथ देश और विदेश के बडे पर्दे पर 12 नवम्बर दीवाली के इस मूवी को रिलीज कर दिया गया हैं।
- Tiger 3 First Day First Show: पहले ही दिन सलमान ने सभी फैन्स के दिलों पर राज किया
- Tiger Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन छोडा सभी फिल्माें को पीछे की ताबडतोड कमाई तोडे सारे रिकॉर्ड
- Diwali Par Release Hone Wali Movie: दीवाली पर रिलीज होने वाली 6 फिल्में जिनका निकला था दीवाला
- Highest Grossing Movies in India: 2010 से 2017 में इन फिल्मों की थी सबसे ज्यादा कमाई
- Tiger 3 Movie Booking: रिलीज से पहले कर डाली ताबडतोड़ कमाई, होने लगी नोटो की बरसात
- Kalaastar Song Review in Hindi: Honey 3.0 – Yo Yo Honey Singh and Sonakshi Sinha New Song