The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा को कौन नहीं जानता हैं कपिल शर्मा अपने कॉमेडियन अंदाज में देश और विदेश के सभी लोगों हंसाते आ रहे हैं और आगे भी हंसाते रहेगें। लेकिन कपिल शर्मा शो का सीजन 5 समाप्त हो चुका हैं अब सीजन 6 की तैयारी चल रही हैं जो कि बहुत ही जल्द आपको देखने के लिए मिलने वाला हैं। लेकिन सबसे बड़ी चौकाने वाली बात यह हैं कि अब कपिल शर्मा का शो सोनी टीवी पर नहीं आयेगा।
The Kapil Sharma Show
Netflix के Instagram अकाउंट पर खुद कपिल शर्मा ने इसकी जानकारी दी हैं ओर बोला हैं कि अबसे कपिल शर्मा पूरी दुनिया में लाइव आयेगा जो कि अब से Netflix OTT पर देखने के लिए मिलेगा। कपिल शर्मा के वीडियों में टीम के और भी मैम्बर जैसे अर्चना, गुत्थी और भी मैम्बर देखने के लिए मिलने वाले हैं।
The Kapil Sharma Show all Season
तो चलिए अब आपको पहले यह बता देते हैं कि कपिल शो के सभी सीजन कौनसी तारीखों को आये थे।
- कपिल शर्मा शो का पहला सीजन 23 अप्रैल 2016 को शुरू हुआ था और 20 अगस्त 2017 को समाप्त हो चुका हैं इस सीजन के कुल 130 एपिसोड़ कम्पलीट हुये थे।
- सीजन 2, 29 दिसंबर 2018 से 22 मार्च 2020 तक चला था जिसके कुल 125 सीजन चलाये गये थे।
- सीजन 3, 1 अगस्त 2020 से शुरू हुआ था और 30 जनवरी 2021 तक चला था, इसमें कुल 52 एपिसोड़ चलाये गये थे।
- सीजन 4, 21 अगस्त 2021 से शुरू हुआ था और 5 जून 2022 तक चलाया गया था, इसमें कुल 80 एपिसोड चलाये गये थे।
- सीजन 5, 10 सितम्बर 2022 से शुरू किया गया था और 23 जुलाई 2023 तक चलाया गया था।
कपिला शर्मा शो का पुराना गुत्थी फिर से वापस आयेगा
इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं कपिल शर्मा कॉमेडी की वीडियों जिसमें कपिल शर्मा टीम के मैम्बर यह कह रहे हैं कि घर बदला हैं परिवार। लेकिन आपको आने वाले सीजन में फिर से एक नया चेहरा देखने के लिए मिलेगा। यह नया चेहरा कहे या फिर पुराना चेहरा आप सभी लोग इन्हें जानते हैं। इनका नाम सुनील ग्रोवर जो कि गुत्थी का रोल करते थे और अब आने वाले सभी शो में यह हो सकता हैं कि गुत्थी के रोल में ही नजर आयें।
- Animal Movie Box Office Collection Day 1: एनिमल मूवी ने तोडा सभी का रिकॉर्ड बनी नम्बर 1
- Dunki Movie ने कमाये रिलीज से पहले ही 100 करोड़ रूपये
- Upcoming South Movies: साउथ वो 5 फिल्में जिन्हें सभी फैन्स को हैं इंतजार, पहले नम्बर वाली मूवी मचाएगी धूम