Pushpa 2 Release Date in Hindi: प्यारे दोस्तों आज से लगभग 2 साल पहले एक मूवी आई थी जिसका नाम था पुष्पा और आपको तो पता ही हैं कि इस मूवी ने इतिहास रच दिया था सभी प्लेटफार्म पर आज यह मूवी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस मूवी का एक गाना हैं “तेरी झलक शर्फी श्रीवल्ली नैना मदक बर्फी, तेरी झलक शर्फी श्रीवल्ली बातें करे हर्फी (Srivalli)” इस गाने के एक एक्शन ने पूरे सोशल मीडिया को हिला डाला था चाहे वो फेसबुक हो या फिर इंस्टाग्राम।
इस गाने में अल्लू अर्जुन ने अपने से एक एक्शन किया था जिसमें उसकी चप्पल डांस करते समय निकल जाती हैं और फिर वह उसी पर एक डांस कर देता हैं। कौन भूल सकता हैं उस गाने के एक्शन को। लेकिन अभी इस मूवी का दूसरा पार्ट (Pushpa 2 Movie) भी आने वाला हैं जो आप सभी को पता ही हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेगें कि यह मूवी कब तक रिलीज होने वाली हैं।
Pushpa 2 Movie official Trailer
पुष्पा 2 मूवी का ऑफिशियल ट्रेलर 7 April 2023 को रिलीज कर दिया गया था जो कि T-Series के official youtube channel पर अपलोड़ किया गया हैं अगर आप भी इस धमाकेदार ट्रेलर को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो यूटयूब पर जाकर आसानी से देख सकते हों।
Pushpa 2 Release Date in Hindi
इसका पहला पार्ट Pushpa: The Rise 17 December 2021 को रिलीज की गई थी जो कि लगभग 170-250 करोड रूपये के बजट में बनाई गई थी और इसके बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी। अब इस मूवी का सैकण्ड पार्ट Pushpa 2: The Rule 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज (Pushpa 2 Release Date in Hindi) किया की जायेगी। Pushpa 2: The Rule Movie Release Date on 11 Oct 2024.
पुष्पा 2 मूवी को लगभग 500 करोड रूपये के बजट के साथ बनाया गया हैं और बॉक्स ऑफिस पर 2024 में फिर धूम मचाने के लिए तैयार हैं।
Pushpa 2 Movie Cast Name
- Allu Arujun as Molleti Pushpa Raj
- Rashmika Mandanna as Molleti Srivalli
- Fahadh Faasil
- Jagadeesh Prathap Bandari
- Jagapathi Babu
- Prakash Raj
- Sunil
- Anasuya Bharadwaj
- Rao Ramesh
- Dhananjaya
- Shanmukh
- Ajay
- Sritej
- Kalpalatha
तो प्यारे दोस्तों अगर आपने पुष्पा मूवी का पहला पार्ट देख लिया हैं आप कमेंट करके भी बता सकते हैं कि आपको कौनसा सीन सबसे ज्यादा पसन्द आया।
- International Emmy Awards : वीर दास को मिला बेस्ट कॉमेडियन के लिए एमी अवार्ड
- Bajaj Finance Share Price: RBI ने बजाज के शेयरों की लंका लगा दी, जाने अब कितने में मिलेगा
- Upcoming Bollywood Movies December 2023: साल के अंत में होगा महामुकाबला, रिलीज होने जा रही हैं 4 बड़ी फिल्में
- Bollywood Movie in Pakistan: पाकिस्तान में भी हिट रही यह 7 फिल्में जिन्हें पाकिस्तानियों द्वारा खूब देखा गया