पंजाब तीर्थ यात्रा योजना: प्यारे दोस्तों जैसा कि आपको पता ही हैं कि सरकार के द्वारा समय-समय पर आमजन के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाऐं चलाती आ रही हैं ताकि आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। अब ऐसे में ही पंजाब के मुख्यमंत्री आमजन के लिए तीर्थ यात्रा योजना की शुरूआत कर रही हैं जिसके तहत बूढ़े लोग तीर्थ स्थलों पर जाकर यात्रा कर पायेगें वो भी फ्री में।
पंजाब तीर्थ यात्रा योजना
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अब पंजाब के लिए एक नई योजना की शुरूआत कर रहे हैं जिसके तहत वृद्ध लोगों को तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जायेगी वो भी बिल्कुल निशुल्क। इस योजना को 27 नवम्बर 2023 से शुरू किया जा रहा हैं। तीर्थ यात्रा योजना के तहत बसों और ट्रेनों के द्वारा यात्रा करवाई जायेगी। जहां पर ट्रेन नहीं जा सकती हैं वहां पर बसाें द्वारा यात्रा करवाई जायेगी। इस योजना के तहत लगभग 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को यात्रा करवाई जायेगी।
कौन-कौनसे तीर्थ घुमायें जायेगें
इस स्कीम के तहत बहुत सी जगहों पर यात्रा करवाई जायेगी जिसमें कुछ मुख्य हैं।
ट्रेनों के द्वारा कहां-कहां यात्रा करवाई जायेगी
- श्री हजूर साहिब
- श्री पटना साहिब
- वाराणसी
- मथुरा
- वृंदावन
- अजमेर शरीफ
बसों के द्वारा यात्रा करवाई जाने वाले तीर्थ
- श्री अमृतसर साहिब
- श्री तलवंडी
- श्री आनंदपुर साहिब
- माता ज्वाला जी
- चिंतापूर्णी माता
- माता नैना देवी
- वैष्णों माता
- सालासर बालाजी धाम
- खाटू श्याम धाम
इन सभी तीर्थ स्थलों पर सरकार के द्वारा ट्रेनों से यात्रा करवाई जायेगी और जहां पर ट्रेन नहीं जा पायेगी वहां बसों के द्वारा यात्रा करवाई जायेगी।
- ऊर्फी जावेद ने मक्खियों से बनाई ऐसी ड्रेस, देखने वालों को आई घिन और बोले तभ घर में एक भी मक्खी नहीं दिख रही
- Khud Khushi Part 2 Web Series Cast Name (ULLU), Story, Actress, Release Date
- Website Web Series Cast Name (Hunters), Story, Actress, Release Date in Hindi