Nana Patekar Viral Video: शूटिंग के दौरान मारा थप्पड, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नाना पाटेकर का वीडियों। आये दिन सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होते रहते हें ओर इन दिनों सोशल मीडिया एक वीडियों बहुत ही ज्यादा वायरल हो जो कि सुपर स्टार नाना पाटेकर का हैं। तो आइये जानते हैं इस वीडियों के बारे में।
Nana Patekar Viral Video
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा हैं जो कि नाना पाटेकर हैं। जिसे इस्टांग्राम और टविटर पर बहुत ही ज्यादा शेयर किया जा रहा हैं। दरअसल नाना पाटेकर साहब वाराणसी में जर्नी फिल्म की शूटिंग के लिए गये हुये थे और वहां शूटिंग के दौरान ही एक वीडियों वायरल हो गया।
इस वीडियों (Nana Patekar Viral Video) में शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर के फैन के रूप में एक लडका दिखाया गया हैं जो कि सेल्फी लेने के लिए नाना के पास जाकर फोटो ले रहा था लेकिन तभी उसके सिर के पीछे एक थप्पड मारा जाता हैं और मूवी की एक और सदस्य के द्वारा उस लडके की गर्दन पकडकर भगा दिया जाता हैं।
नाना पाटेकर वायरल वीडियों पर आये रियक्शन
हालांकि इस वीडियों की अभी तक पुष्टि नहीं पाई हैं कि यह वीडियों सही हैं या फिर यह वीडियों भी शूटिंग का ही हिस्सा हैं। लेकिन वीडियों वायरल होने के बाद से ही नाना पाटेकर के फैन्स के बीच तरह-तरह की बाते हो रही हैं कुछ लोगों ने कहा कि फैन्स को ऐसे बीच में नहीं आना चाहिए। कुछ लोगों ने कहा कि जब शूटिंग चल रही हो तो फैन्स को इस तरह बीच में परेशान नहीं करना चाहिए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जब कोई फैन्स इस तरह आ जाये तो उसे मारना नहीं चाहिए बल्कि प्यार से साइड में किया जा सकता हैं।
अनिल शर्मा ने वायरल वीडियों के बारे में बताया
अनिल शर्मा जी ने आज तक को इंटरव्यू दिया हैं जिसमें कहा गया हैं कि मुझे अभी इस खबर के बारे में पता चला हैं ओर मैंने इस वीडियों को देखा। नाना पाटेकर ने किसी को भी नहीं मारा बल्कि यह मेरी फिल्म का एक शॉट हैं। हम बनारस की सडकों पर अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे बस उसका ही यह सीन हैं।
तो प्यारे दोस्तों इस वीडियों की सच्चाई के बारे में हम भी पुष्टि नहीं कर सकते हों यह फिल्म सामने आने के बाद ही पता चलेगा।
- Tiger 3 Box Office Collection Day 4 in Hindi: चौथे दिन नहीं चला टाइगर का जादू और गिरी औधें मुंह
- Bollywood Movie in Pakistan: पाकिस्तान में भी हिट रही यह 7 फिल्में जिन्हें पाकिस्तानियों द्वारा खूब देखा गया
- Virat Kohli 50 Century: विराट कोहली ने तोडा सचिन का रिकॉर्ड बनाया अपना 50 वां शतक
- Angoori Web Series Part 2 ULLU Cast Name, Story, Release Date in Hindi
- Yes Bank Share Price: दीवाली पर यस बैंक के शेयरों ने मारी उछाल