अब कौन बनेगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री

अब कौन बनेगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री: पिछले महिने राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और 3 दिसंबर 2023 को चुनावों का रिजल्ट भी आ चुका हैं जिसमें बीजेपी ने अपनी जबरदस्त जीत भी हासिल कर ली हैं लेकिन अब राजस्थान के लोगों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा हैं कि अब राजस्थान में अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा कौन होगा नया चेहरा। तो आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी नये चेहरों पर बात करेगें जिनका नाम नये मुख्यमंत्री के लिए आ सकता हैं और यह दावेंदार हो सकते हैं।

अब कौन बनेगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री-Kaun Banega Rajasthan Ka Naya CM
अब कौन बनेगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री-Kaun Banega Rajasthan Ka Naya CM

राजस्थान विधानसभा चुनाव रिजल्ट

3 दिसंबर 2023 को राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ राज्यों का रिजल्ट आ चुका हैं और तीन राज्यों में बीजेपी ने अपना फूल खिला दिया हैं और यह जीत भी एक ताबडतोड जीत हैं लेकिन अब राजस्थान के आम जन के मन में भी कुछ सवाल आ रहे हैं कि अब राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री किसे बनाया जायेगा। उससे पहले यह जान लेते हैं-

पार्टी का नामसीट
भारतीय जनता पार्टी (BJP)115
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)69
Other15

अब कौन बनेगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री

राजस्थान में बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद से ही अब बताना मुश्किल हो रहा हैं कि राजस्थान का अगला सीएम कौन बनेगा वैसे तो बहुत सारे नाम हैं जो सीएम पद के लिए दावेदार रखते हैं लेकिन फिर हम आपको बता रहे हैं तो दिल थामकर बैठे कि अगला CM कौन होगा।

महंत योगी बालकनाथ

आपने योगी आदित्यनाथ का नाम तो सुना ही होगा शायद ही कोई होगा जिसे यह नाम नहीं पता होगा। आदित्यनाथ ने यूपी में अपना परचम लहरा रखा हैं और अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी हैं तो ऐसे में ही अब राजस्थान में आम लोगों के बीच एक नाम सबसे ज्यादा आ रहा हैं वह योबी बालकनाथ का। इन्हें राजस्थान का अगला योगी भी कहा जा रहा हैं। बालकनाथ बीजेपी के सांसद हैं और यह मस्तनाथ मठ के आठवें महंत भी हैं और ओबीसी वर्ग से आते हैं।

योगी बालकनाथ जी ने इस बार बीजेपी की टिकट लेकर तिजारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा हैं और इन्होनें अच्छी खासी जीत भी अपने नाम कर ली हैं। यह पहले से ही सांसद भी हैं तो लोग इन्हें राजस्थान का अगला योगी समझ रहे हैं।

वसुंधरा राजे

वसुंधरा राजे को तो कौन नहीं जानता हैं यह हमारी पुरानी मुख्यमंत्री हैं जो कि राजस्थान में दो बार सीएम रह चुकी हैं। वसुंधरा जी राजघराने से ताल्लूक रखती हैं और यह महारानी कहलाई जाती हैं। इन्हें सीएम बनाने की वजह भी हैं क्योंकि यह पहले भी दो बार सीएम पद ले चुकी हैं और इन्हें अच्छा खास अनुभव भी हैं। यह अपने तरीके से फैसला लेने में भी सक्षम हैं क्योंकि अनुभव 10 सालों का हैं। इन्होनें राजस्थान में सबसे बड़ी योजना भामाशाह योजना को भी इन्ही ने शुरू किया था।

लेकिन महिलाओं में दो नामों की वजह से भी चक्कर पढ़ सकता हैं क्योंकि दीया कुमारी भी सीएम पद के लिए दावेदार हो सकती हैं ओर यह भी महारानी ही हैं। वसुंधरा जी ने झालरापाटन से विधानसभा का चुनाव लड़ा हैं और इन्होने अच्छी खासी जीत अपने नाम की हैं और बीजेपी का फूल खिलाया हैं।

दीया कुमारी

दीया कुमारी जयपुर के राजघराने से ताल्लूक रखती हैं और इनका नाम भी सीएम पद के लिए माना जा रहा हैं। इस साल विधाधर नगर से इन्होनें चुनाव लड़ा हैं और इन्होनें अच्छी खासी जीत भी अपने नाम कर ली हैं। लेकिन ऑंकडो की माने तो इन्हें सीएम पद का कम अनुभव हैं और इनसे ज्यादा अनुभव तो वसुंधरा जी को ही हैं। दावां किया गया हैं कि दीया कुमारी भगवान श्रीराम के बेटे कुश के 399वीं पीढ़ी से भी हैं लेकिन इससे सीएम के लिए कोई लेना देना नहीं हैं यह तो हमने आपकी जानकारी के लिए बताया हैं।

इसके अलावा भी दोस्तों अन्य नाम भी बीजेपी से सामने आ रहे हैं जिनमें से किरोड़ी लाल मीणा, गजेन्द्र सिंह शेखावत। किरोड़ीलाल मीणा भी सासंद हैं और यह नेता जमीन से जुड़े हुये हैं इन्होनें लगातार विपक्ष के खिलाफ आवाजे उठाई हैं और आमजन के लिए भी यह आधी रात को भी तैयार रहते हैं। यह जानकारी हमने सिर्फ ऑंकडो के हिसाब से दी हैं और इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार का दावा नहीं किया जा रहा हैं यह केवल जानकारी के लिए हैं। अन्तिम सीएम कौन हैं यह तो पार्टी ही डिसाइड करेगी! धन्यवाद।

आप भी अपनी राय कमेंट में जरूर दे कि अब कौन बनेगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री और आप किसे सीएम बनाना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *