Kannappa Movie 2023 : आ रही हैं प्रभास की नई मूवी जिसमें शिवजी का रोल निभाया हैं, जी हां दोस्तों प्रभास की इससे पहले आदिपुरूष मूवी आई थी जिसमें इन्होंने श्रीराम का रोल अदा किया हैं और श्रीराम के तुरंत बाद ही अब प्रभाव शिवजी का रोल निभाने वाले हैं। अक्षय कुमार ने भी अभी हाल ही में OMG 2 मूवी में शिवजी का रोल अदा किया था जो कि अक्षय के फैन्स को काफी ज्यादा पसन्द आया हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी।
Kannappa Movie 2023
प्रभास की आने वाली नई मूवी कनप्पा का पोस्टर जारी किया गया हैं यह पोस्टर एक्स अकाउंट पर रिलीज किया गया हैं। इस पोस्टर में एक आदमी को दिखाया गया हैं जिसमें अपने हाथ में धनुष थामा हुआ हैं ओर बैकग्राउंड में जंगल हैं जिसमें एक शिवलिंग के जैसा कुछ हैं। हालांकि यह पता नहीं हैं कि यह कौन व्यक्ति हैं। एक्स अकाउंट पर यह पोस्टर सभी भाषाओं हिंदी, अंग्रेंजी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड में डाला गया हैं।
प्रभास की आने वाली मूवी
बहुत ही जल्द प्रभास की नई मूवी आने वाली हैं जिसमें प्रभास शिवजी का रोल करते नजर आयेगें। अभी कुछ ही समय पहले प्रभास की आदिपुरूष मूवी आई थी जिसमें इन्होनें प्रभु श्रीराम का रोल अदा किया था लेकिन यह मूवी लोगों को कुछ खास ज्यादा पसन्द नहीं आई और बॉक्स आफिस पर भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई। साल 2023 में भी प्रभास की नई मूवी रिलीज होने जा रही हैं यह मूवी दिसंबर के पहले सप्ताह में सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी।
Kannapa Movie में आपको विष्णु मांचू लीड रोल करते दिखेगें और वहीं प्रभास, मोहनलाल, शिव राजकुमार और नयनतारा इसमें सहयोगी के रोल के रूप में देखने के लिए मिलेगें। कन्नपा मूवी का अभी सिर्फ पोस्टर ही सामने आया हैं और इस मूवी को कब रिलीज किया जाना हैं यह अभी नहीं बताया गया हैं, तो देखते हैं कि इस मूवी को कब रिलीज किया जायेगा। फिलहाल आप कमेंट करके यह बताये कि आपको कन्नपा का पोस्टर कैसे लगा।
- IMDB Top 10 Stars List 2023: IMDB ने जारी की साल 2023 की टॉप र्स्टास की सूची
- Tiger 3 Worldwide Collection: टाइगर 3 ने कमाये अब इतने रूपये, जल्द ही पूरा करेगी 500 करोड
- देवउठनी ग्यारस क्यों मनाई जाती है – Dev Uthani Ekadashi Kyu Manate Hai