Kajol DeepFake Video: पिछले कुछ दिनों से लगातार फेमस एक्ट्रेस का Deepfake सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर सामने आ रही हैं। अभी कुछ दिनों पहले रश्मिका मंदाना का Deepfake Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था आपको बता दे कि रश्मिका मंदाना एक Tollywood Star हैं। उसके बाद कैटरीना कैफ का Deepfake Video सोशल मीडिया वायरल होने की खबर आई थी। यह दोनों मामले अभी खत्म भी नहीं हुये कि काजोल देवगन का Deepfake Video भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। तो दोस्तों आखिर क्या हैं इस वीडियों का जानेगें आज के आर्टिकल में तो आर्टिकल को लॉस्ट तक पढ़ते रहिए।
Kajol DeepFake Video
अभी हाल ही में रश्मिका मंदाना का Deepfake वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हंडकम्प मच गया था लेकिन अब यह क्या अब बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस काजोल का भी Deepfake वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी वायरत हो रहा हैं। काजोल का एक वीडियों सोशल मीडिया पर सामने आया हैं जिसमें काजोल को कपडे बदलते हुये दिखाया गया हैं जो कि काजोल के सभी फैन्स भी इस बात का जवाब जानना चाहते हैं।
कैमरे के सामने बदले कपडे/Kajol DeepFake Video
काजोल के Deepfake वीडियों में काजोल कैमरा के सामने कपडे बदलती नजर आ रही हैं हालांकि रिपोर्टस के मुताबिक यह काजोल नहीं हैं बल्कि एक सोशल मीडिया इंफलुएंशन हैं जिन्होने अपने इस वीडियों को टिक-टॉक पर शेयर किया था जो काफी वायरल हुआ था और आप अगर इस वीडियों का ध्यान से देखते हो तो आपको सबकुछ समझ में आ जायेगा क्योंकि इसमें बार-बार काजोल का चेहरा बदलता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
रोजी ब्रीन नाम की एक लडकी हैं जो कि टिक टॉकर हैं और उन्होंने 5 जून को अपना वीडियों Tik Tok शेयर पर शेयर किया था। इसी वीडियों को किसी व्यक्ति ने रोजी ब्रीन की जगह काजोल का चेहरा लगा दिया और सोशल मीडिया पर छोड दिया जो कि अब वायरल हो रहा हैं। काजोल के फैन्स इस वीडियों को देखकर कुछ समझ नहीं पा रहे हैं और सोच रहे हैं कि काजोल मैम ऐसा कैसे कर सकती हैं। लेकिन वीडियों की पूरी सच्चाई सामने आ चुकी हैं।
डीपफेक क्या होता हैं
डीफेक एक डिजीटल तकनीक हैं जिसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का यूज करके यूजर्स किसी भी व्यक्ति की फोटो किसी दूसरे की फोटो में आसानी से बदल सकता हैं।
- Maya Jaal Web Series Kangan Original Cast Name, Story, Actress Name, Release Date in Hindi
- Priyanka Chahar Chaudhary: उडारिया की एक्ट्रेस ने कराया अपना बोल्ड फोटोशूट, फैन्स बोला ऐसा नहीं करना चाहिए
- Bollywood Movie in Pakistan: पाकिस्तान में भी हिट रही यह 7 फिल्में जिन्हें पाकिस्तानियों द्वारा खूब देखा गया
- Highest Grossing Movies in India: 2010 से 2017 में इन फिल्मों की थी सबसे ज्यादा कमाई