Jhumke Web Series: प्यारे दोस्तों ULLU OTT ने झुमके वेब सीरिज को रिलीज किया था जिसमें आपको नौकरानी और मालिक की कहानी देखने के लिए मिल रही हैं। इस वेब सीरिज में आपको खुशबू, कुमकुम एक्ट्रेस की लीड भूमिका देखने के लिए मिल रही हैं। jhumke Web Series को Yogesh Ojha ने निर्देशित किया हैं और इसमें आपको एक बेहतरीन कहानी देखने के लिए मिल रही हैं।
Highlights of Jhumke Web Series
Name of Web Series | Jhumke Web Series |
Genre | Romance, Drama and Fantasy |
Language | Hindi, Tamil, Telugu and Malyalam |
Release Date | 26th April 2022 |
Starring | Nivaan Sen, Khushboo, Kumkum, Mahi and Rahul |
Directed By | Yogesh Ojha |
Episodes | 4 |
OTT Platform | ULLU |
Jhumke Web Series Full Story
Jhumke Web Series की कहानी एक परिवार की हैं जिसमें रतना (Khushboo Kamal) नौकरानी का काम करती हैं। रतना की मालकिन जिसका नाम प्रिया हैं। एक दिन रतना अपने पति और बच्चों के साथ एक गार्डन में घूमने जाती हैं जहां उसे मालकिन मिल जाती हैं और फिर दोनों बातें करते हैं, शिल्पा (Kumkum Parmar) ने डायमंड के झुमके पहने हुये थे जिसे रतना देख लेती हैं और फिर रतना को वह झुमके पसन्द आ जाते हैं जिसके वो रातभर सपने देखती हैं।
अब रतना अगले दिन काम करने जाती हैं लेकिन फिर से उसकी नजर उन झुमकों पर पड़ती हैं और फिर वह उसे हाथ में लेकर देखने लगती है। यह सब करते हुये उसका मालिक शेखर (Rahul Sharma) देख लेता हैं और उसे डांटने लग जाता हैं लेकिन इतने में ही शिल्पा आ जाती हैं फिर रतना झुमकों की प्राइस पूछती हैं तो शिल्पा बताती हैं कि यह 3 लाख 50 हजार रूपये के हैं। अब रतना अपने घर आकर अपने पति से झुमके लाने के कहती हैं तो उसका पति उसे यह मना कर देता हैं लेकिन रतना तो झुमको के ही सपने देख रही हैं।
Picture Abhi Baaki Hai Part 3 Web Series (Primeplay), Cast Name, Review, Actress, Release Date in Hindi
Pehredaar 5 Web Series Cast Name (Primeplay), Actress, Review, Release Date in Hindi
अब रतना फिर से अगले दिन काम पर जाती हैं जहां फिर से उसे झुमके दिख जाते हैं और वह उसे पहनकर शीशे में देखने लग जाती हैं। लेकिन यह सब करते हुये हैं उसका मालिक शेखर देख लेता हैं और फिर वह रतना से पूछता हैं कि तुम्हें यह झुमके चाहिए तो तुझे मेरा काम करना होगा। अगले दिन शेखर दो झुमके कमरे में रख देता हैं और फिर रतना वहां जाती हैं तो उसे वह दिखाई देते हैं तो शेखर कहता हैं यह झुमके मैं तेरे लिए लाया हूॅ लेकिन रतना सोच में पड़ जाती हैं क्योंकि वह उससे रोमांस करने के लिए कहता हें।
उधर रतना का पति उसके लिए दुकान से झुमके खरीदकर ले आता हैं और उसे झुमके देने के लिए मालिक के घर जाता हैं लेकिन वहां वह रतना को शेखर के साथ पाता हैं तो रतना का पति अशोक यह सब देखकर वहां से चला जाता हैं और अपनी पत्नी रतना को कोसने लग जाता हैं और फिर रतना को अशोक घर से निकाल देता हैं।
Jhumke Web Series Cast Name and Actress Name
- Nivaan Sen as Ashok
- Khushboo Kamal as Ratna
- Kumkum Parmar as Shilpa
- Rahul Sharma as Shekhar
Jhumke Web Series Release Date
प्यारे दोस्तों Jhumke Web Series ऑफिशियल ट्रेलर 21 अप्रैल 2023 को रिलीज किया गया था और 26 अप्रैल 2023 को इसे ULLU OTT पर रिलीज कर दिया गया अगर आपभी इसे देखना चाहते हैं तो आप देख सकते हों।
How to Watch
अगर आप भी झुमके वेब सीरिज को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप ULLU के ऑफिशियल यूटयूब पर चैनल पर जाकर देख सकते हों वहां इस वेब सीरिज को अपलोड किया गया हैं लेकिन अगर कम्पलीट वेब सीरिज देखना हैं तो आपको ULLU App को इंस्टाल करना होगा और इसका Subscription लेना होगा उसके बाद ही आप इसे देख सकते हों।
- Jio Cinema Free Web Series – फ्री में देखें 5 वेब सीरिज एक्शन और थ्रिलर से भरपूर
- Neelami Web Series: इस मूवी में लड़कियों की बोली लगाई जाती हैं, पूजा की भी लगी बोली
- Darji Web Series: आ रहा हैं दर्जी लड़कियों की नाप लेने क्या आप भी दोगे
- Website Part 2 Web Series: इशिका बोस और पूजा एक साथ दिखेगी, दोनों ने मिलकर किया ओटीटी को गर्म
- Sapna Web Series: सपना की भूख कभी मिटती ही नहीं, देखें सपना के जलवे