Jane Dipika Garrett: विश्व की पहली प्लस साइज मॉडल जिसने मिस यूनिवर्स में बनाई अपनी जगह। दोस्तों अभी ही में मिस यूनिवर्स 2023 की कॉनटेस्ट हुआ था जिसमें लगभग 85 देशों की सुन्दरियों ने रैम्प वॉक किया था यानि हिस्सा लिया था जिसमें से हमारे भारत देश की तरफ भी एक कन्टेस्टेंट ने हिस्सा लिया हैं जिसका नाम श्वेता शारदा हैं हालांकि श्वेता ने टॉप 10 में भी नाम नहीं आया लेकिन भारत की तरफ मिस यूनिवर्स के लिए रिप्रेजेन्ट किया था।
लेकिन वहीं रैम्प वॉक में सभी की नजर एक लडकी पर थी जिसने पूरी दुनिया को हिला डाला, तो कौन हैं यह Jane Dipika Garrett तो आइये जानते हैं आर्टिकल को लॉस्ट तक पढ़ते रहिए।
Jane Dipika Garrett
Jane Dipika Garrett नेपाल देश की रहने वाली हैं और जेने दीपिका ने नेपाल की तरफ से मिस यूनिवर्स के लिए रिप्रेजेन्ट किया था। हालांकि जेने मिस यूनिवर्स नहीं बन पाई लेकिन इन्होंने नेपाल देश का नाम पूरी दुनिया में कर दिया और साथ अपने नाम भी इतिहास दर्ज कर लिया हैं। जी हां दोस्तों जेने दीपिका विश्व की पहली ऐसी महिला बन चुकी हैं जो प्लस साइज होते हुये भी मिस यूनिवर्स पेजेन्ट में हिस्सा लिया हैं और अपने भारी भरकम शरीर से रैम्प किया।
जब मिस यूनिवर्स की रैम्प वॉक चल रही थी और तभी Jana Dipika Garrett की बारी आई और जब इन्होनें रैम्प वॉक किया तो सभी लोगों की नजरें दीपिका पर आकर रूक गई और सभी लोग सिर्फ इन्हें ही देखने लग गये और फिर इन्होनें प्लस साइज मॉडल का खिताब अपने नाम कर लिया। जब यह रैम्प पर आई तो सभी लोगों ने तालियों से इनका स्वागत किया और इनकी अदाये भी देखने लायक थी चारों तरफ जेने दीपिका का ही जलवा बिखरने लगा।
जहां एक तरफ मॉडल महिला यह सोचती हैं फिगर होगा तभी मिस यूनिवर्स कांन्टेस्ट में हिस्सा ले सकती हैं और विभिन्न देशों की बहुत सी महिलाऐं ऐसी भी जो मिस यूनिवर्स के लिए लायक हैं लेकिन वह अपने मोटे फिगर की वजह से भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाती हैं तो उन महिलाओं के लिए भी यह खुशखबरी हैं क्योंकि जेने दीपिका ने यह साबित कर दिया हैं कि अब प्लस साइज मॉडल भी रैम्प वॉक कर सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जेने दीपिका ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में टॉप 20 में अपनी जगह बना ली हैं लेकिन यह Winner नहीं हैं।
Shweta Sharda: भारत की तरफ से कर रही हैं मिस यूनिवर्स का प्रतिनिधित्व, आखिर कौन हैं श्वेता शारदा
Miss Universe Kaise Bane : मिस यूनिवर्स कैसे बने जानिये पूरी जानकारी
Jane Dipika Garrett Instagram Account
जेने दीपिका ने मिस यूनिवर्स के कांटेस्ट की वीडियों और फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड की हुई हैं जिस पर इन्हें भर-भरके लाइक मिल रहे हैं और इन्होनें पहली बार प्लस साइज मॉडल के नाते मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने नाम इतिहास रच दिया हैं।
कौन हैं जेने दीपिका गेरेट
तो चलिए दोस्तों अब यह भी जान लिया जायें कि आखिर कौन हैं जेने दीपिका गेरेट। जेने दीपिका का जन्म अक्टूबर 2000 में हुआ था, हालांकि इनका जन्म अमेरिका में हुआ था और यह पहले वॉशिंगटन डीसी में रहती थी और बाद में इन्होनें नर्सिंग की पढ़ाई नेपाल के काठमांडू शहर से करके बैचलर्स की डिग्री हासिल की और अप्रैल 2018 मई 2018 तक यंग लाइफ इन नेपाल के तहत बच्चों को टयूशन भी पढ़ाती थी, पेशे से यह बिजनेस डेवलपर और मॉडल के साथ-साथ एक नर्स का काम भी करती हैं।
Name | Jene Dipika Garrett |
Place of Birth | Nepal |
Date of Birth | October 2000 |
Age | 23 years |
Title | Miss Universe Nepal 2023 (Beauty Pageant) |
Winner of Number | Top 20 Semifinalist |
Business | Model – Nurse |
इन्होनें मिस यूनिवर्स नेपाल 2023 का खिताब अपने नाम किया हैं। इनके पिता श्वेत अमेरिकी हैं और मॉं नेपाली हैं। तो दोस्तों अब आपको पता लग गया होगा कि जेने दीपिका कौन हैं।
- दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 2023 List Top 10
- कौनसी भैंस सबसे ज्यादा दूध देती हैं – Konsi Bhains Sabse Jyada Dudh Deti Hai.
- Top Richest Actor in the World 2023: दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता, चौथे नम्बर का नाम सुनकर आपके होश उड जायेगें
FAQ
Miss Universe Winner in 2023? (2023 में मिस यूनिवर्स की विजेता कौन हैं)
निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस