International Men’s Day Hindi: राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस लोगों के लिए समाज में किए गये योगदान, बलिदान और प्रगति पर विचार करने का करने के लिए मनाया जाता हैं। पुरूष दिवस में समाज में शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी प्रगति करने के लिए महिलाओं के साथ मिलकर काम करने वाले पुरूष शामिल हैं। बहुत से पुरूष समाज में घरेलू हिंसा और नशीले पदार्थो की चपेट में आ जाते हैं ऐसे में उन पुरूषों को समजाना चाहिए कि वह इससे बचे।
International Men’s Day Hindi
अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस लडके और लडकियों के लैंगिक संबंधों को सुधारने और लैंगिक समानता को बढावा देने, जिम्मेदार पुरूषों का निर्माण करने और सकारात्मक सोच को सामने लाना हैं। अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस को संयुक्त राष्ट्र और मेन्स नेटवर्क सहित दुनिया भर के विभिन्न संगठनों द्वारा समर्थन प्राप्त हैं। दुनियाभर में राष्ट्रीय पुरूष दिवस को 19 नवम्बर 2023 को मनाया जा रहा हैं जिसमें हम पुरूषों की सराहना करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया।
राष्ट्रीय पुरूष दिवस आप अपने पिता, प्रियजनों, भाई, काका, बाबा, ताऊ आदि को प्यार भरे मैसेज भी भेजकर इस दिवस को मना सकते हों।
आज पुरूषों के लिए बेहद खास दिन हैं,
और मैं उन्हें धन्यवाद करना चाहती हॅू,
जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हॅू,
एक हैं मेरे पापा और दूसरा हैं मेरा प्यारा भाई
अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस की शुभकामनाएं
दिए जलते और जगमगाते रहें
आम हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहें
जब तक जिंदगी हैं ये दुआ हैं हमारी
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस की हार्दिक बधाई।
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे।
परिवार के चेहर पर मुस्कान लाने के लिए,
अपना सब कुछ कुर्बान कर देने के लिए,
सबके के लिए हमेशा खडे रहने के लिए धन्यवाद,
हैप्पी मेन्स डे डियर
अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय पुरूष दिवस
जैसा कि आप और हम सभी को पता हैं कि हमारे घर को चलाने में पुरूषों का सबसे बड़ा हाथ होता हैं क्योंकि घर से बाहर जाकर पैसे कमाकर लाता हैं और अपने बच्चों, माता पिता और पत्नी का पालन पोषण करता हैं। ऐसे में औरो को लगता हैं कि आदमियों ने हमारे लिए किया ही क्या हैं लेकिन यह उस पुरूष को ही पता हैं कि वह कितनी कुर्बानी देता हैं कभी काम धन्धे का उतार चढ़ाव, कभी मार्केट में लोगों से झडप, कभी मालिकों की सुनना यह सभी बातें बस एक पुरूष ही जानता हैं।
लेकिन पुरूष कभी इन बातों को अपने घरवालों को नहीं बताते हैं और सामने वाले के लिए हसकर अपना चेहरा पेश करते हैं और ऐसे दिखाते हैं कि उसे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हैं लेकिन वह पुरूष अंदर अंदर ही घुटता रहता हैं।
- Kajol DeepFake Video: रश्मिका मंदाना के बाद अब काजोल हुई Deepfake वीडियों का शिकार
- Maya Jaal Web Series Kangan Original Cast Name, Story, Actress Name, Release Date in Hindi
- Shweta Sharda: भारत की तरफ से कर रही हैं मिस यूनिवर्स का प्रतिनिधित्व, आखिर कौन हैं श्वेता शारदा
- Top Richest Actor in the World 2023: दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता, चौथे नम्बर का नाम सुनकर आपके होश उड जायेगें
FAQ
राष्ट्रीय पुरूष दिवस कब मनाया जाता हैं?
राष्ट्रीय पुरूष दिवस 19 नवम्बर को मनाया जाता हैं।