Hanuman Movie Cast Name, Actress, Review, Release Date

Hanuman Movie: प्यारे दोस्तों अगर आप भी हनुमान जी भगवान की पूजा करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी हैं क्योंकि हम आपके भगवान श्रीहनुमान जी की नई मूवी आ रही हैं जिसे आप अपने नजदीकी थियेटरों में देख पाओगें। इस मूवी में आपको Teja Sajja लीड रोल की भूमिका अदा कर रहे हैं और इनकी सहायता खुद हनुमान करते हैं। मूवी को 12 जनवरी 2024 को थियेटरों में रिलीज किया जा रहा हैं।

बोलो जय श्रीराम!

Highlights of Hanuman Movie 2024

Hanuman Movie Cast Name, Actress, Review, Release Date
Name of MovieHanuman Movie 2024
CountryIndia
Movie Original LanguageTelugu
Directed ByPrashant Varma
Written ByPrashath Varma, Scriptsville
Produced ByK. Niranjan Reddy
Production Companies NamePrimeshow Entertainment
Release Date12 January 2024
StarringTeja Sajja, Amritha Aiyer, Varalaxmi Sarathkumar, Vinay Rai
Budget12 Cr

Hanuman Movie Review

भारतीय सिनेमाघरों में अब एक के बाद एक भगवान की फिल्में रिलीज हो रही हैं चाहे वो बॉलीवुड हो या फिर साउथ की मूवी। अभी हाल ही में प्रभास की आदिपुरूष मूवी आई थी जो कि राम के जीवन पर आधारित थी, फिर वहीं बॉलीवुड की मूवी जिसमें अक्षय कुमार ने भगवान शिवजी का रोल किया था और अब हनुमान जी की मूवी आ रही हैं। इस मूवी को प्रशान्त वर्मा ने निर्देशित किया हैं जो कि एक तेलुगू मूवी हैं। लेकिन यह मूवी तेलुगू, तमिल, हिन्दी, मलयालम और कन्नड भाषाओं में थियेटरों में रिलीज की जायेगी।

इस मूवी को बनाने में केवल 12 करोड़ रूपये का बजट ही लगा हैं। हनुमान मूवी आपको जनवरी में मकर संक्राति के अवसर पर सिनेमाघरों में देखने के लिए मिलेगी। हनुमान मूवी में आपको तीन सॉन्ग भी मिलेगें।

Hanuman Movie Review

Hanuman Movie Full Story

हनुमान फिल्म कहानी हनुमंथु की हैं जो कि एक बहुत ही शरीफ बंदा होता हैं लेकिन बाद में हनुमंथु में कुछ सुपर शक्तियां आ जाती हैं और फिर लोग इसे सुपरहीरो मानने लगते हैं, लेकिन वहीं मूवी का विलेन जो कि वह भी सुपर हीरो की शक्तियों के सुसज्जित होता हैं और इसके पास एक सूट भी होता हैं जिससे उसे शक्तियां मिलती हैं। अब मूवी के विलेन को पता लग जाता हैं हनुमंथु को सुपर शक्तियां प्राप्त हैं तो वह पूरी कोशिश करता हैं उससे शक्तियां लेने की और फिर वह पूरे गॉंव को अपनी चपेट में ले लेता हैं और सुपर हीरो को मार देता हैं लेकिन फिर एन्ट्री होती हैं हनुमान जी की।

Hanuman Movie Cast Name

  • Teja Sajja as Hanumanthu
  • Amritha Aiyer as Meenakshi
  • Varalaxmi Sarathkumar as Anjamma
  • Vinay Rai as Michael
  • Raj Deepak Shetty
  • Samuthirakani as Priest
  • Vennela Kishore as Siri Vennela
  • Satya
  • Getup Srinu as Kaasi

Hanuman Movie Crew

  • Prasanth Varma (Director)
  • K Niranjan Reddy (Producer)
  • Hari Gowra (Musician)
  • Krishna Saurabh (Musician)

Hanuman Movie 2024 Trailer

Hanuman Movie 2024 का ऑफिशियल ट्रेलर हिन्दी में 19 दिसंबर 2023 को रिलीज कर दिया गया हैं जिसे RKD Studios official youtube channel पर अपलोड़ किया गया हैं अगर आप भी इसे ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप यूटयूब पर जाकर देख सकते हों। इस ट्रेलर को अभी तक 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं और आगे भी लोग इस ट्रेलर को बहुत ज्यादा प्यार दिखा रहे हैं।

Hanuman Movie Release Date

हनुमान मूवी 2024 का इंतजार आप सभी को बहुत बेसर्बी से हैं लेकिन अभी आपको मकर संक्रांति तक रूकना होगा क्योंकि हनुमान मूवी को मकर संक्रांति के अवसर सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। Hanuman Movie Release Date on 12 January 2024.

How to Watch

प्यारे दोस्तों अगर आप भी Hanuman Movie 2024 को देखना चाहते हैं तो आप 12 जनवरी से अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हों। इसके अलावा अगर आप इस मूवी को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आपको ओटीटी आने का इंतजार करना होगा। वैसे आप इसकी एडवान्स में ही टिकटे बुक करवा ले नहीं तो फिर बाद में आपको टिकट लेने में परेशानी हो सकती हैं आप इसकी टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हों।

Join Whats AppView
Join TelegramView
Google NewsView

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *