Gungun Gupta Latest News Video: आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना हैं हर कोई खुद को साबित करने के लिए सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता हैं और लिपसिंग व डांस वीडियों सोशल मीडिया पर अपलोड करता हैं। ऐसे में हमारे देश की लडकियों ने तो हद ही कर दी हैं और धडाधड वीडियों अपलोड़ कर रही हैं। लेकिन बार वीडियों अपलोड करना भारी भी पड जाता हैं और यह सोशल मीडिया का शिकार हो जाती हैं। ऐसे में ही इन दिनों इंस्टाग्राम इंफलुएंसर गुनगुन गुप्ता का एक MMS वीडियों लीक हो रहा हैं जिसे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। तो आइये जानते हैं कि इस वीडियों की पूरी सच्चाई।
Gungun Gupta Latest News Video
आजकल जो भी लोग सोशल मीडिया पर फेमस हो जाते हैं उनके साथ कुछ घटनाऐं भी घट जाती हैं। ऐसे में इन घटनाओं में ज्यादातर लडकियां शिकार हो रही हैं। अभी हाल ही में बीते कुछ दिनों में कुल्हउ पिज्जा कपल, जालंधर के सहज अरोडा और गुरप्रीत कौर के वीडियों लीक होकर वायरल होने की खबर आई थी लेकिन तुरन्त उसके बाद ही अब Instagram पर अपनी वीडियों बनाने वाली GunGun Gupta का भी एक Private MMS लीक होने की घटना सामने आई हैं जिसमें गुनगुन गुप्ता को आपत्ति जनक स्थिति में दिखाया गया हैं हालांकि यह वीडियों फेक बताया जा रहा हैं।
दरअसल यह गुनगुन गुप्ता के जैसी ही देखने वाली एक लडकी हैं जिसने वीडियों कॉल करते समय एक आपत्ति जनक वीडियों बनाया हैं उसे सोशल मीडिया पर लीक कर दिया हैं। इस वीडियों में यह लडकी एक लडके प्राइवेट वीडियों कॉल रही हैं और सोशल मीडिया Facebook और Instagram जैसे प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा हैं।
गुनगुन गुप्ता कौन हैं
गुनगुन गुप्ता का जन्म लगभग 23 मई 2004 को दिल्ली में हुआ था और इनकी शिक्षा भी दिल्ली में ही और अभी यह 19 साल की हैं। गुनगुन गुप्ता सोशल मीडिया पर डांस की वीडियों शेयर करती हैं जो कि अपनी मुस्कुराहट और सुदंरता के चलते बहुत ज्यादा फेमस हो चुकी हैं। इन्होनें Tik Tok से अपनी जर्नी की शुरूआत की हैं फिर जब टिक टॉक बैन हो गया तो उसके बाद इन्होंने इस्टांग्राम पर अपनी वीडियों बनाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते यह फेमस हो गई और आज इनके Millions ज्यादा फालोवर भी हैं।
इन्होंने भोजपुरी गानों पर ज्यादा वीडियों बनाई हैं। गुनगुन गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और इन्होनें खुद का यूटयूब चैनल भी बनाया हुआ हैं जिस पर भी उन्होनें हजारों की संख्या में Subscriber बनाये हुये हैं।
- Kajol DeepFake Video: रश्मिका मंदाना के बाद अब काजोल हुई Deepfake वीडियों का शिकार
- Nana Patekar Viral Video: शूटिंग के दौरान मारा थप्पड, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नाना पाटेकर का वीडियों