Duniya Ke Sabse Lambe Bal – दुनिया के सबसे लंबे बाल बनाकर स्मिता ने किया गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज

Duniya Ke Sabse Lambe Bal: इन दिनों एक महिला जिसका नाम स्मिता श्रीवास्तव हैं और यह अपने लम्बे बालों की वजह से सुर्खियों में हैं। इन्होनें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में सबसे लम्बे बाल वाली महिला का रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया हैं। स्मिता के बालों की लम्बाई 7 फीट 9 इंच हैं। तो आइये जानते हैं कि कौन हैं स्मिता श्रीवास्तव, कहां की रहने वाली हैं तो आर्टिकल को लॉस्ट तक पढ़ते रहिए।

Top Richest Actor in the World 2023: दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता, चौथे नम्बर का नाम सुनकर आपके होश उड जायेगें

Miss Universe Kaise Bane : मिस यूनिवर्स कैसे बने जानिये पूरी जानकारी

Duniya Ke Sabse Lambe Bal

स्मिता श्रीवास्तव ने अभी हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया हैं यह महिला दुनिया के सबसे लम्बे बाल होने का खिताब अपने नाम करते हुये हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया हैं। इससे पहले 2012 में भी स्मिता ने लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में लम्बे बालों का रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज करवाया था।

इनके बालों की लम्बाई 7 फीट 9 इंच बताई जा रही हैं। इन्होनें बताया कि लम्बे बाल बढ़ाने की प्रेरणा इन्हें अपनी मॉं से मिली और फिर स्मिता ने पिछले 32 सालों से अपने बालों को नहीं कटवाया हैं। स्मिता ने यह भी बताया कि इनको अपने बालों को धोने में लगभग 30 मिनट तक का समय लग जाता हैं और इनकी देखभाल करने में भी बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी होती हैं।

Duniya Ke Sabse Lambe Bal - दुनिया के सबसे लंबे बाल बनाकर स्मिता ने किया गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज
Duniya Ke Sabse Lambe Bal – दुनिया के सबसे लंबे बाल बनाकर स्मिता ने किया गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज

स्मिता श्रीवास्तव कौन हैं

स्मिता श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले के अल्लापुर की रहने वाली हैं। इनके पति का नाम सुदेश श्रीवास्तव हैं। इनके दो बेटे हैं और बड़ा बेटा अथर्व नोएडा में B.Tech कर रहा हैं और छोटा बेटा शाश्वत 7वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा हैं। इनके माता पिता ज्ञानपुर के रहने वाले हैं और इनकी चार बहने भी हैं जो कि इन्हें लम्बे बाल करने के लिए प्रेरणा देती आ रही हैं।

स्मिता की मॉं भी अपने बालों को बहुत ज्यादा देखभाल करती हैं और स्मिता को अपनी मॉं से ही लम्बे बाल बढ़ाने के लिए प्रेरणा मिली हैं। स्मिता ने पिछले 32 सालों से अपने बालों को नहीं कटवाया हैं और लगातार इन्हें बढ़ाती आ रही हैं और आज इन्होनें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे लम्बे वाली महिला (Duniya Ke Sabse Lambe Bal Wali Mahila) का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं।

स्मिता के बालों की लम्बाई 7 फीट 9 इंच हैं और अगर सेंटीमीटर में बात करे तो 236.22 सेंटीमीटर हैं। स्मिता अपने लम्बे बालों के कारण आये दिन चर्चा का विषय बन रही हैं और सोशल मीडिया पर भी इन्हें काफी ज्यादा प्यार मिल रहा हैं।

Guinness World Records Smita Srivatava

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिशियल एक्स अकांउट पर खुद इन्होनें स्मिता श्रीवास्तव की एक पोस्ट शेयर की हैं जिसमें बताया गया हैं कि स्मिता श्रीवास्तव दुनिया के सबसे लम्बे बाल वाली महिला का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं। यह पोस्ट 29 नवम्बर 2023 को शेयर किया गया हैं और इसे अभी तक 30 हजार से ज्यादा बार देखा चुका हैं। इनकी एक वीडियों भी शेयर की गई हैं।

स्मिता ने बताया बालों को लेकर अचंबित बातें

स्मिता ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड वालों को बताया कि जब वह अपने घर से खुले बालों से बाहर जाती हैं लोग देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं। लोगों को विश्वास भी नहीं होता हैं कि कैसे कोई महिला के इतने लम्बे बाल हो सकते हैं। लोग मेरेपास आते हैं और मेरे बालों को छूते हैं और फिर सेल्फी लेते हैं, और पूछते है कि कौनसा हेयर आइल यूज करती हो और मैं उन्हें बताती हूॅ कि मैं क्या लगाती हॅू। मैं अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस खिताब पाकर बहुत खुश हॅू जिसके बारे में मैं अक्सर सपने देखा करती थी। भगवान ने मेरी प्रार्थनाओं का जवाब दिया हैं।

For more information visit Guinness world Record Website

FAQ

दुनिया में सबसे लंबे बाल किसके हैं?
स्मित श्रीवास्तव के।

Duniya Mein Sabse Lambe Bal Wali Mahila Kaun si Hai?
Smita Srivastav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *