दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है: प्यारे दोस्तों अमीर कौन नहीं बनना चाहेगा शायद ऐसा दुनिया में कोई भी नहीं होगा, लेकिन हम लाख कोशिश करते हैं फिर भी अमीर नहीं बन पाते हैं क्योंकि एक मिडिल क्लास आदमी के इनकम के शोर्स कम होते हैं और खर्चे ज्यादा होते हैं लेकिन दुनिया में ऐसे भी लोग हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में अपना नाम रखे हुये हैं। तो आज हम ऐसे ही Top 10 अमीर आदमियों के बारे में जानेगें जिन्होंने दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में अपना दर्ज करवा लिया हैं।
दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है
संसार में सभी तरह के लोग हैं कोई इतना गरीब हैं कि जिसके पास दो टाइम का खाना खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं और कितना अमीर हैं कि उसे पता ही नहीं हैं कि मेरे पास कितने रूपये हैं। दुनिया में ऐसे बहुत से लोग जिनके पास अरबों रूपये की सम्पत्ति हैं। तो ऐसे में हमारे मन भी एक सवाल आता हैं कि दुनिया में कौन-कौन लोग अमीर हैं और उनके पास कितने रूपये का बैलेन्स हैं। आपको एक बात जानकर और आश्चर्य होगा कि जो हम टॉप 10 अमीर आदमियों की सूची बताने जा रहे हैं उनमें से एक भी भारतीय इंसान नहीं हैं सभी लोग विदेशों के हैं।
दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 2023 List Top 10 (Duniya Ke Sabse Amir Aadmi Kaun Hain)
- एलन मस्क (Elon Musk)
- बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault)
- जेफ बेजोस (Jeff Bezos)
- लैरी एलिसन (Larry Ellison)
- बिल गेटस (Bill Gates)
- लैरी पेज (Larry Page)
- वॉरेन बफेट (Warren Buffett)
- सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin)
- स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer)
- मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)
एलन मस्क (Elon Musk)
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क हैं। एलन मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स कम्पनी के मालिक हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार इनकी Net Worth लगभग 229 अरब डॉलर हैं। इन्होने अभी हाल ही में टविटर जो कि एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी उसे खरीद लिया हैं और फिर इसका नाम बदलकर X एक्स रख दिया हैं।
बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault)
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे नम्बर पर बर्नार्ड अर्नोल्ट ने अपनी जगह बनाई हुई हैं। Bernard Arnault Total Net Worth लगभग 173 अरब डॉलर हैं।
जेफ बेजोस (Jeff Bezos)
जेफ बेजोस दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं इनकी टोटल नेट वर्थ लगभग 162 अरब डॉलर हैं।
लैरी एलिसन (Larry Ellison)
दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की सूची में चौथे नम्बर पर लैरी पेज ने अपना जगह बनाई हुई हैं। इनकी कुल सम्पत्ति लगभ्ज्ञग 139 अरब डॉलर हैं।
बिल गेटस (Bill Gates)
बिल गेटस को कौन नहीं जानता हैं यह माइक्रोसॉफट के को-फाउंडर और चेयरमैन हैं। बिल गेटस दुनिया के पांचवे सबसे अमीर आदमी हैं और इनकी Total Net Worth लगभग 128 अरब डॉलर हैं।
लैरी पेज (Larry Page)
दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में छठे नम्बर पर लैरी पेज ने अपना स्थान बनाया हुआ हैं। लैरी ने साल 1998 में गूगल की स्थापना की थी और 2001 तक यह कंपनी के सीईओ भी थे। फिलहाल यह गूगल के सबसे ज्यादा शेयर होल्डर्स में आते हैं। इनकी कुल सम्पत्ति लगभग 122 अरब डॉलर हैं।
वॉरेन बफेट (Warren Buffett)
दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की सूची में सातवें नम्बर पर वॉरेन बफेट ने अपना स्थान बनाया हुआ हैं। इनकी कुल सम्पत्ति लगभग 122 अरब डॉलर हैं।
सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin)
दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की सूची में आठवें नम्बर पर Sergey Brin ने अपनी जगह बनाई हुई हैं। सर्गेई ब्रिन गूगल के फाउंडर भी हैं। इनकी कुल सम्पत्ति लगभग 116 अरब डॉलर हैं।
स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer)
दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की सूची में नवें नम्बर पर स्टीव बाल्मर ने अपना स्थान बनाया हुआ हैं। Steve Ballmer की Total Net Worth Approx 116 अबर डॉलर हैं।
मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)
मार्क जुकरबर्ग ने दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में दसवें नम्बर पर अपना स्थान बनाया हैं। मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के CEO भी हैं। इनकी कुल सम्पत्ति लगभग 108 अरब डॉलर हैं।
दोस्तों 2023 के हिसाब से हमने आपको दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर आदमियों की सूची बताई हैं और यह समय के साथ बदलती रहती हैं।
- कौनसी भैंस सबसे ज्यादा दूध देती हैं – Konsi Bhains Sabse Jyada Dudh Deti Hai.
- IMDB Top 10 Stars List 2023: IMDB ने जारी की साल 2023 की टॉप र्स्टास की सूची
- Yakuza Karishma Car: मोटर साइकिल से भी सस्ती हैं ये कार, अब गरीब भी करेगा कार का सपना पूरा
- Top Richest Actor in the World 2023: दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता, चौथे नम्बर का नाम सुनकर आपके होश उड जायेगें
- Miss Universe Kaise Bane : मिस यूनिवर्स कैसे बने जानिये पूरी जानकारी