Children’s Day Kyu Manaya Jata Hai Hindi Mein: चिल्ड्रन डे क्यों मनाया जाता हैं

Children's Day Kyu Manaya Jata Hai Hindi Mein: चिल्ड्रन डे क्यों मनाया जाता हैं
Children’s Day Kyu Manaya Jata Hai Hindi Mein: चिल्ड्रन डे क्यों मनाया जाता हैं

Children’s Day Kyu Manaya Jata Hai: प्यारे दोस्तों इस बार चिल्ड्रन डे दीवाली के बाद यानि 14 नवम्बर 2023 को मनाया देश में मनाया जा रहा हैं। चिल्ड्रन डे को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की याद में देश में हर साल मनाया जाता हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेगें कि चिल्ड्रन डे को हर साल क्यों मनाया जाता हैं तो आर्टिकल को लॉस्ट तक पढ़ते रहिए।

Children’s Day Kyu Manaya Jata Hai

चिल्ड्रन डे को हम हिन्दी में बाल दिवस कहते हैं, बाल दिवस क्यों मनाया जाता हैं इसके पीछे कुछ विशेषतायें हैं। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन के असर पर ही बाल दिवस मनाया जाता हैं। जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार करते थे इसलिए बच्चें प्यार से नेहरू को चाचाजी कहकर पुकारते थे। फिर नेहरू की मौत के बाद संसद में सर्वसम्मति से 14 नवम्बर को घोषणा की गई चाचा और बच्चों का प्यार देखते हऐ ही 14 तारीख को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

चाचा नेहरू ने देश आजाद होने के बाद बचचों और युवाओं के शिक्षा के अधिकारों ने काम किया था और देश के बच्चों के लिए भी अच्छी शिक्षा लाने की कोशिश की थी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही उन्होनें देश में अच्छे स्कूल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और भारतीय प्रबंधन जैसे संस्थाओं की भी स्थापना की थी ताकि देश के युवा और बच्चें जागरूक हो सके।

Join Telegram

इस बार दीवाली पर मनाया चिन्ड्रन डे

जैसा कि हर साल देश में 14 नवम्बर को बाल दिवस मनाया जाता हैं लेकिन इस बार कुछ अलग ही अंदाज में मनाया जायेगा बाल दिवस क्योंकि इस बार त्यौंहार के सीजन में बाल दिवस का पर्व आया हैं। 12 को दीवाली हैं और 14 तारीख को गोवर्धन पूजा हैं तो गोवर्धन पूजा भी दीवाली के त्यौंहार के साथ ही आती हैं तो इस गोवर्धन पूजा के दिन ही बाल दिवस को मनाया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *