Bollywood Movie in Pakistan: पाकिस्तान में भी हिट रही यह 7 फिल्में जिन्हें पाकिस्तानियों द्वारा खूब देखा गया

Bollywood Movie in Pakistan: पाकिस्तान में भी हिट रही यह 7 फिल्में जिन्हें पाकिस्तानियों द्वारा खूब देखा गया। हमारी बॉलीवुड की मूवी पूरी दुनिया में देखी जाती हैं और सबसे ज्यादा बॉलीवुड के गाने हैं जिसने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया हैं अब चाहे वो पाकिस्तान हो या फिर अमेरिका। तो आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ हिन्दी बॉलीवुड फिल्में लेकर आये हैं जिन्हें पूरी दुनिया के साथ-साथ पाकिस्तान के लोगों के द्वारा भी बहुत ज्यादा प्यार मिला हैं और आज भी इन्हें रोजाना देखा जाता हैं, तो आर्टिकल को लॉस्ट तक पढ़ते रहिए।

Bollywood Movie in Pakistan: पाकिस्तान में भी हिट रही यह फिल्में जिन्हें पाकिस्तानियों द्वारा खूब देखा गया
Bollywood Movie in Pakistan: पाकिस्तान में भी हिट रही यह 7 फिल्में जिन्हें पाकिस्तानियों द्वारा खूब देखा गया

Bollywood Movie in Pakistan: पाकिस्तान में भी हिट रही यह 7 फिल्में जिन्हें पाकिस्तानियों द्वारा खूब देखा गया

  • दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
  • शोले
  • 3 इडियटस
  • बजरंगी भाईजान
  • पीके
  • मुगल-ए-आजम
  • सुल्तान

तो चलिए अब एक-एक करके इन फिल्मों के बारे में थोडा सा जान लिया जायें।

Join Telegram

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge)

Bollywood Movie in Pakistan: बॉलीवुड की जबरदस्त मूवी दिलवाले दुल्हनियां ले जायेगें में लीड रोल में शाहरूख खान और काजल काम किया हैं और यह मूवी उस जमाने की सुपर डुपर हिट फिल्मों में से एक हैं जिसे आज भी पूरी दुनिया के साथ पाकिस्तान में खूब प्यार मिल रहा हैं।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge) Bollywood Movie in Pakistan
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge) Bollywood Movie in Pakistan

शोले (Sholey)

शोले मूवी में अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र के साथ आपको हेमामालिनी ने अपना जबरदस्त रोल अदा किया हैं और इस मूवी में जान डाली गई अमजद खॉन के द्वारा जिसने गब्बर का रोल किया था और गब्बर के डॉयलॉग आज भी पूरी दुनिया में फेमस हैं जिसे पाकिस्तान के लोगों के द्वारा खूब सराहा जा रहा हैं।

शोले (Sholey)
शोले (Sholey)

3 इडियटस (3 Idiots)

3 Idiots मूवी आज के युवाओं को लेकर बनाई गई मूवी में जिसमें बताया गया हैं आप जिस काम में ज्यादा बेहतर हो वो काम आपको करना चाहिए दुनियादारी के चक्कर में ना पडे। इस मूवी में आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन के साथ करीना कपूर का भी रोल भी देखने के लिए मिला जिसे पाकिस्तान के लोगों के द्वारा खूब मजे लेकर देखा जाता हैं।

3 इडियटस (3 Idiots)
3 इडियटस (3 Idiots)

बजरंगी भाईजान (Banrangi Bhaijaan)

Bollywood Movie in Pakistan: सलमान खान और करीना कपूर खान ने इस मूवी में काम किया हैं ओर यह मूवी एक छोटी सी लडकी मुन्नी पर आधारित हैं जो अपने मां बाप के साथ पाकिस्तान से भारत आई थी और वो भारत में ही रह जाती हैं। मुन्नी को सलमान खान यानि बजरंगी भाईजान उसे उसके वतन पाकिस्तान छोड के आते हैं। इस मूवी ने पूरी दुनिया को हिला डाला था और इस मूवी की शुटिंग को पाकिस्तान के तहत भी दिखाया गया हैं इसलिए यह मूवी पाकिस्तानियों के द्वारा खूब देखी जा रही हैं।

बजरंगी भाईजान (Banrangi Bhaijaan)
बजरंगी भाईजान (Banrangi Bhaijaan)

पीके (PK)

पीके मूवी में आमिर खान और अनुष्का शर्मा ने अपनी भूमिका अदा की हैं जिसमें आमिर एक अलग प्लानेट से धरती पर आये थे और फिर धरती के लोगों के बीच फंस गये। इसी बीच उसकी मुलाकात अनुष्का से होती हैं जिसके बाद वो अलग-अलग धर्मों के बारे में हो रही हलचल के बारे में भी दिखाया जाता हैं। पीके मूवी को पाकिस्तानियों ने बहुत ज्यादा प्यार दिया हैं और आज भी इस मूवी को देखा जाता हैं।

पीके (PK)
पीके (PK)

मुगल-ए-आजम (Mugal E Aazam)

यह बॉलीवुड की सबसे पोपूलर मूवियों में से एक रही हैं पहले इस मूवी को ब्लैक एण्ड व्हाइट पर्दे पर दिखाया गया था जिसे बाद में कलरफुल बना दिया गया हैं। इस मूवी में दिलीप कुमार के साथ मधुबाला ने जबरदस्त रोल अदा किया हैं और पाकिस्तान देश में इस मूवी को खूब प्यार मिल रहा हैं।

मुगल-ए-आजम (Mugal E Aazam)
मुगल-ए-आजम (Mugal E Aazam)

सुल्तान (Sultan)

सुल्तान (Sultan)
सुल्तान (Sultan)

सुल्तान मूवी में आपको पहलवानों के बारे में बताया गया हैं कैसे एक पहलवान अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी पहलवानी में निकाल देता हैं लेकिन कोई-कोई आगे बढ़ पाता हैं। इस मूवी सुल्तान को रोल सलमान खान के द्वारा किया गया हैं जो कि एक पहलवान हैं और उसे अनुष्का जो कि वो भी पहलनवान हैं इन दोनों को प्यार हो जाता हैं और दोनों शादी भी कर लेते हैं। इस फिल्म की कहानी इतनी दिलचस्प हैं कि पाकिस्तान भी इस मूवी को देखने से नहीं बच पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *