Bajaj Finance Share Price: प्यारे दोस्तों आज के समय में जितना मुश्किल पैसा कमाना हैं उससे कहीं ज्यादा हैं उस पैसे को बचाना। तो ऐसे में कहीं हम बैंको के हवाले अपने पैसे को कर देते हैं या फिर किसी को ब्याज पर पेसा दे देते हैं लेकिन उसमें भी कही ना कही डर लगा रहता हैं और अच्छा रिर्टन भी नहीं मिलता हैं और ही बात शेयरों की तो इसमें खतरा तो है ही लकिन कुछ प्रतिशत इसमें फायदा भी होता हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेगें बजाज फाइनेंस शेयरों के प्राइस के बारे में।
Bajaj Finance Share Price
प्यारे दोस्ताें आज का समय डिजीटल हैं और हमारे मन में कहीं ना कहीं एक प्रश्न होता हैं कि हम भी शेयर में इन्वेस्ट करें लेकिन हमें जानकारी नहीं होती हैं तो इसके लिए पहले आपको जानकारी इक्कठी करनी होती हैं। लेकिन जिन लोगों ने बजाज के शेयरों में अपना पैसा लगाया हुआ हैं उनके लिए एक बुरी खबर हो सकती हैं क्योंकि बजाज के शेयरों प्राइस अब नीचे गिर रही हैं। Bajaj Finance के शेयर प्राइस लगभग 2% प्रतिशत से ज्यादा नीचे गिर चुके हैं पिछले 7 दिनों में इस शेयर में लगातार गिरावट देखने के लिए मिल रही हैं।
RBI की वजह से गिर रहा हैं शेयर
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले सप्ताह 15 नवम्बर को एक आदेश जारी किया था जिसके बाद लगातार बजाज के शेयरों के प्राइस नीचे गिर रहे हैं। आरबीआई ने बाबज फाइनेंस के 2 लोन 2 लोन प्रोडक्ट ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत लोन की मंजूरी और वितरण पररोक लगा दी थी जिसके कारण इस शेयरों के प्राइस में लगातार गिरावट देखने के लिए मिल रही हैं। आज लगभग इस शेयर्स के रेट लगभग 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुये हैं।
आरबीआई ने उधारकर्ताओं को Key fact statements जारी नहीं किए गये थे ये दो लोन प्रोडक्ट और कंपनी के अन्य डिजीटल लोन के लिए KFS में कमियां मिली हैं।
बजाज फाइनेंस शेयर प्राइस
आरबीआई के फैसले के बाद बजाज के शेयर 20 नवम्बर को सुबह से ही गिरावट में रहा हैं। 7164 रूपये पर खुला। उसके बाद यह पिछले भाव से 2.5 प्रतिशत तक गिरकर लगभग 7050 रूपये के लो तक आ गया। दिन के दौरान शेयर लगभग 7239 रू के हाई तक भी गया। बजाज फाइनेंस के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 8190 और निचला स्तर लगभग 5487.25 रू हैं।
21 November 2023 को सुबह 9 बजे के आस पास बजाज फाइनेंस शेयर के प्राइस (Bajaj Finance Share Price) लगभग 7060 रूपये पर चल रहे हैं। for more information click here
- Yes Bank Share Price: दीवाली पर यस बैंक के शेयरों ने मारी उछाल
- Yakuza Karishma Car: मोटर साइकिल से भी सस्ती हैं ये कार, अब गरीब भी करेगा कार का सपना पूरा
- Tata Curvv Launch Date and Price: आ रही हैं टाटा की नई कार अब बजेगी सबकी बैंड, जाने आपके बजट में हैं या नहीं